Share Market: मंगलवार को Sensex 1.23 फ़ीसदी लुढ़का, IT और FMCG सेक्टर में आयी बड़ी गिरावट

Share Market Week : भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में मंगलवार को ग्लोबल बाजार से मिले संकेतों तथा बिकवाली के कारण BSE Sensex में 1.23 फ़ीसदी, वहीं Nifty में 1.25 फ़ीसदी तक गिरावट दर्ज हुई।

Report :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-04-20 07:32 IST

Share Market (Image Credit : Social Media)

Stock Market Today : भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock market) में पिछले हफ्ते के तरह इस हफ्ते भी कारोबारी दिन में काफी सुस्ती देखने को मिली। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1.23 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली, वहीं निफ्टी (Nifty) में भी 1.25 फ़ीसदी की गिरावट आयी। बिकवाली का दबाव रहने के कारण निफ्टी मिडकैप और निफ़्टी स्मॉलकैप में 1% से ज्यादा के साथ 100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

मंगलवार को कारोबारी दिन खत्म होते-होते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 704 अंकों का गिरावट दर्ज किया गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी में 215 अंक का गिरावट दर्ज किया गया। इस तरह की बड़ी गिरावट आने के बाद बीएसई सेंसेक्स 56,463 अंक तक लुढ़क गया, वहीं निफ़्टी भी 16,958 तक के निचले स्तर पर पहुंचकर लाल निशान पर बंद हुआ।

इन सेक्टर्स में आयी गिरावट

शेयर मार्केट में कल काफी उतार-चढ़ाव भरा दिन रहा जहां रूसी फ्रेंड के कारण कच्चे तेल में तेजी शेयर बाजार के लिए एक गंभीर समस्या बना हुआ। मंगलवार को कारोबारी दिन खत्म होते-होते सबसे ज्यादा गिरावट रियलिटी, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिला। सेक्टर्स के ज्यादातर शेयरों में 2 से 3% तक गिरावट दर्ज की गई। इन सबके के अलावा मंगलवार को शेयर बाजार में ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, मेटल इंडेक्स, बैंक और फार्मा सेक्टर के शेयरों में भी 1 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट आई।

कल के सबसे बड़े गेनर्स

घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन दिन यानी सोमवार को बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। जिसके कारण कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। हालांकि कल के उतार-चढ़ाव भरे माहौल में भी कुछ शेयर्स ने बढ़िया मुनाफा कमाया जिसमें अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचपीसीएल, आइओसीएल, कोल इंडिया, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता, ओएनजीसी, हैवेल्स इंडिया, एसबीआई, बंधन बैंक, ग्लैंड फार्मा, पिरामल एंटरप्राइजेज, जिंदल स्टील एंड पावर और एनएमडीसी (Apollo Hospitals, Reliance Industries, HPCL, IOCL, Coal India, GAIL, ICICI Bank, Vedanta, ONGC, Havells India, SBI, Bandhan Bank, Gland Pharma, Piramal Enterprises, Jindal Steel & Power and NMDC) जैसे शेयर्स मंगलवार को मुनाफे के साथ हरे निशान पर जाकर बंद हुए।

कल बाजार में सबसे बड़े लूज़र्स

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में रूस यूक्रेन युद्ध के कारण तथा भारी मात्रा में बिकवाली होने के कारण गिरावट देखने को मिला। कल के बाजार में एचडीएफसी, एचडीएफसी लाइफ, एल एंड टी, इन्फोटेक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, अडानी ट्रांसमिशन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंद्रप्रस्थ गैस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, टाटा, आईटीसी, महिंद्रा, अडानी इंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डीएलएफ, सिपला और अडानी पोर्ट्स (HDFC, HDFC Life, L&T, Infotech, ICICI Prudential, Adani Transmission, SBI Life Insurance, Indraprastha Gas, Infosys, HDFC Bank, Nestle India, Tata, ITC, Mahindra, Adani Enterprises, HCL Technologies, DLF, like Cipla and Adani Ports) जैसे शेयर्स भारी गिरावट के साथ मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते के गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार में इसका असर देखने को मिला। अगर अमेरिकी बाजार की बात करें तो शुक्रवार को 293 अंकों की गिरावट के साथ NASDAQ 13,351 के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। एस एंड पी (S&P) 500 में 54 अंक की गिरावट आने के बाद यह 9,392 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। डॉन जॉन्स (Don Jones) में 113 अंकों की गिरावट के बाद यह 34,451 अंकों तक लुढ़क गया था।

आज इन शेयरों में रह सकती है हरियाली

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार के बाद मंगलवार को भी को आए गिरावट के बाद आज शेयर मार्केट में कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, गेल इंडिया, एसबीआई, आईओसीएल, बंधन बैंक, ओएनजीसी, एनएमडीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचपीसीएल, वेदांता, अपोलो हॉस्पिटल, और हैवेल्स इंडिया Coal India, ICICI Bank, GAIL India, SBI, IOCL, Bandhan Bank, ONGC, NMDC, Reliance Industries, HPCL, Vedanta, Apollo Hospitals, and Havells India जैसे शेयरों में आज हरियाली रह सकती है।

Tags:    

Similar News