Stock Market Update: इस शेयर ने अपने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 5 साल में 2 लाख बने 50 लाख रुपये!

Stock Market: तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसके शेयर ने 7 नवंबर 2024 को 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 364.70 रुपये को छुआ था।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-10 09:15 IST

Stock Market Update (Pic:Social Media)

Stock Market Update: शेयर बाजार इस समय गिरावट की दौर से गुजर रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि यह गिरावट काफी दिनों तक जारी रहेगी। जानकारों की मानें तो यह कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। फिर बाजार गति पकड़ेगा और अच्छा प्रदर्शन करेगा। शेयर बाजार में निवेश कई लोगों को कुछ ही समय में माला माल कर देता है। कुछ स्टॉक ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। इसी में से एक स्टॉक तिलकनगर इंडस्ट्रीज के हैं, जिसने केवल पांच साल में 2 लाख रुपये को 50,00000 रुपये में बदल दिया है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है।

दो साल में 3.5 गुना हुआ पैसा

तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसके शेयर ने 7 नवंबर 2024 को 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 364.70 रुपये को छुआ था। इसका शेयर केवल एक सप्ताह में 22 प्रतिशत चढ़ा है। इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। 2 साल में इस शेयर का रिटर्न 250 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 37.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि जनवरी से लेकर अभी तक शेयरों की वैल्यू 44 फीसदी बढ़ी है।

यह एक बेवरेज कंपनी है, जिसके शेयरों ने पिछले 3 महीने में निवेशकों को करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल के दौरान इसका रिटर्न 2395 प्रतिशत से भी अधिक का है। शुक्रवार को इसके शेयर 2.78 प्रतिशत टूटकर 345.60 रुपये पर बंद हुए।

इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं।

5 साल में 14 से 345 रुपये पर पहुंच गया शेयर

बीएसई के के डेटा के मुताबिक, तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले पांच साल में 2,395.31 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीएसई पर यह शेयर 8 नवंबर 2024 को 345.60 रुपये पर बंद हुए। 5 साल पहले 7 नवंबर 2019 को इस शेयर की कीमत 14.26 रुपये पर थी। अगर इसी आंकड़े के आधार पर कैलकुलेट किया जाए तो अगर किसी ने 5 साल पहले इस शेयर में 50000 रुपये का इन्वेस्ट किया होगा और अभी तक शेयर को बेचा नहीं होगा तो उसका यह अमाउंट 12 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा और इसी तरह 1 लाख रुपए का अगर किसी ने इस शेर में लगाया होगा तो वही करीब 25 लाख और किसी ने 2 लाख रुपये लगाया होता तो इस समय उसका अमाउंट करीब 50 लाख रुपये हो चुका होगा।

मुनाफे में शानदार ग्रोथ

अब यहां हम कंपनी के ग्रोथ की बात करें तो इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एनुअल आधार पर लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 823.32 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 750.18 करोड़ रुपये था और शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 57 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 58.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 37 करोड़ रुपये पर था। इस तरह से इस कंपनी के शेयर ही नहीं यह कंपनी भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Tags:    

Similar News