Stock Market Update Today: सितंबर 2022 के बाद लगातार 8 दिन टूटा बाजार, सेंसेक्स 262 अंक फिसला; Adani Ent. 14.27% मजबूत
Stock Market Update Today: आज कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। इससे पहले सुबह बाजार फ्लैट पर खुला था।;
Stock Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद होने से नहीं बच सका। फार्मा इंडेक्स में हुई जोरदार बिकवाली होने से हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। इस गिरावट के बाद से यह इस साल का ऐसा पहला मौका है, जब घरेलू शेयर बाजार लगातार 8 दिन लाल निशान पर कारोबार समाप्त किया। इससे पहले सोमवार को हुई गिरावट से बाजार सितंबर, 2022 के बाद से लगातार 7 दिन की गिरावट पर बंद हो चुका है। लगातार हो रही गिरावट से सेंसेक्स से टूटकर 59 हजारी बनने के करीब आ गया है, जबकि निफ्टी 17 हजारी के करीब आ गया है।
मंगलवार शाम 3.30 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 262.42 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट रही और यह 59025.93 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में 82.45 अंक या 0.47 फीसदी की कमोजरी रही और यह 17,310.25 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। हालांकि इससे पहले बाजार ने सुबह फ्लैट पर शुरुआत की थी, लेकिन कुछ ही देर में कारोबार में जोरदार तेजी आई गई और बढ़त पर कारोबार करने लगा। लेकिन फार्मा इंडेक्स में हुई बिकवाली से बाजार का पूरा मूड खराब हो गया और शाम के वक्त एक बार फिर लाल निशान पर आकर क्लोजिंग की। सुबह 9,15 बजे ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 37.34 अंक या 0.06 फीसदी मजबूत होकर 59,352.69 के स्तर पर जाकर खुला था। वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 9.45 अंक या 0.05 फीसदी फिसलकर 17,383.25 के स्तर पर जाकर खुला था। प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स 50 अंक बढ़त पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 17,390 अंक ऊपर था। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 10 शेयर हरे निशान पर रहे।
निफ्टी के टॉप लूजर्स वाले शेयर
मंगवलार को कारोबार में हर तरफ बिकवाली ही बिकवाली हावी रही है। इस वजह से निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। इसमें सबसे बुरा हाल फार्मा इंडेक्स का रहा और यह शाम के वक्त 1.31 फीसदी टूटे। इसके बाद आईटी 0.85 फीसदी, बैंक 0.9 फीसदी, एफएमसीजी 0.22 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि इस बीच ऑटो इंडेक्स मजबूत हुए और यह 0.45 फीसदी की बढ़त पर रहे। वहीं, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए,जबकि मेटल लाल निशान पर बंद हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी बिकवाली रही।
अडानी एंटरप्राइजेज में खरीदारी
मंगलवार को टॉ लूजर्स की लिस्ट में Cipla, Hindalco, Dr. Reddys, ONGC, Tata Steel, UPL और JSW Steel हैं। टॉप गेनर्स की लिस्ट में Adani Ent., Adani Ports SEZ, Asian Paints, Britannia, Power Grid, UltraTech Cem. व M&M हैं। अडानी एंटरप्राइजेज मंगवलार को 14.27 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए।
सोमवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बीते कारोबार सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ। सोमवार को बेंचमार्क सेंसक्स 175 अंक या 0.30% फीसदी गिरकर 59,288 पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 50 पैक 0.42% गिरकर 17,400 से नीचे जाकर बंद हुआ।