Stock Market Closed on Rise: बाजार शानदार बढ़त पर बंद, सेंसेक्स 798 अंक उछाल, सारे इंडेक्स हरे निशान
Stock Market Closed on Rise: सेंसेक्स 1.33 फीसदी और निफ्टी 1.27 फीसदी उछलकर बंद हुआ है। बाजार में हर तरफ खरीदारी का माहौल रहा है।;
Stock Market Closed on Rise: आज जैसी शानदार बाजार की शुरुआत हुई वैसा ही अंत रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार कारोबार का अंत किया है। इससे पहले बाजार ने शुरुआत भी तेजी के साथ की थी। बाजार में तेजी का आलम यह रहा है कि सेंसेक्स 700 अंक और निफ्टी 200 अंक से अधिक बढ़त रही। शाम के कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं। शाम 3.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 798.05 अंक या 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 60,757.90 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का 50 निफ्टी 225.40 अंक या 1.27 फीसदी की उछाल के साथ 18,012.20 पर बंद हुआ।
निफ्टी के सारे इंडेक्स हरे निशान पर
सोमवार को कारोबार में हर तरफ खरीदारी का माहौल रहा है। निफ्टी के सारे इंडेक्स जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी आईटी और ऑटो इंडेक्स में रही है और यह दोनों 1.45 फीसदी बढ़त पर बंद हुए है। इसके अलावा बैंक, फार्मा, एफएमजीसी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स आधे फीसदी की अधिक बढ़त के साथ बंद हुए है। इसमें बैंक में 0.77 फीसदी, फार्मा में 1.26 फीसदी, एफएमजीसी में 0.80 फीसदी, मेटल में 0.22 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.57 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। इसके अलावा फाइनेंशियल इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए है। इसमें 1.39 फीसदी की बढ़त रही है। वहीं, हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी का माहौल रहा है।
26 शेयर हरे निशान पर बंद
शाम के वक्त सेंसेक्स के 30 शेयर में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं,जबकि 4 शेयर गिरावट पर बंद हुआ है। वहीं, बीते शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में शुद्ध 1,569 करोड़ रुपये पर निवेश किये हैं,जबकि घरेलू निवेशकों ने 613 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है।
टॉप गेनर्स वाली कंपनियां
टॉप लूजर्स वाली कंपनियां
बीते सप्ताह का कारोबार हाल
बीते सप्ताह शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 203 अंक की तेजी के साथ 59,959 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 अंक बढ़कर 17,786 के स्तर पर बंद हुआ था।