Gold-Silver रेट: बढ़ने लगा सोना-चांदी भाव, जानें क्या रहा आज

अब व्यवसायियों की नजर अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कथन पर है। बुधवार को फेडरल रिजर्व की 15-16 सितंबर की बैठक का ब्यौरा जारी होगा।

Update:2020-10-06 17:50 IST
अब व्यवसायियों की नजर अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कथन पर है। बुधवार को फेडरल रिजर्व की 15-16 सितंबर की बैठक का ब्यौरा जारी होगा।

नई दिल्ली जैसे जैसे त्योहारों का सीजन नजदीक आने लगा है। सोने के भाव बढ़ने लगे है।बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 454 रुपये बढ़ गए है । अब अमेरिकी डॉलर के अनुसार भारतीय रुपये में कमजोरी आई है इसके चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमत बढ़ने लगी है।

15-16 सितंबर की बैठक का ब्यौरा

 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 454 रुपये बढ़ गए है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम 751 रुपये बढ़ गए हैं। अब व्यवसायियों की नजर अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कथन पर है। बुधवार को फेडरल रिजर्व की 15-16 सितंबर की बैठक का ब्यौरा जारी होगा।

यह पढ़ें....यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य,36 मंत्री और 150 विधायकों के घरों की बत्तियां गुल

 

फाइल फोटो

चांदी की कीमतों में भी सोने की तरह ही बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 751 रुपये बढ़कर 63,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए है। वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को चांदी 62,376 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। आज सोने के दाम स्थिर रहा। दुनिया की दूसरी प्रतिद्वंदी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट आई। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1% बढ़कर 24.37 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.1% बढ़कर 897.99 डॉलर, जबकि पैलेडियम 0.2% की गिरावट के साथ 2,356.85 डॉलर पर बंद हुआ।

 

यह पढ़ें....बिहार चुनाव 2020: इंतज़ार हुआ खत्म, JDU+ 122 और BJP 121 पर लड़ेगी

कैसा रहा पिछला सत्र

पिछले सत्र यानी सोमवार को व्यवसाय के अंत में सोना 51,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1900 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 454 रुपये बढ़कर 51,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंच गया हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News