Gold Silver Price Today: सोना चांदी खरीदने का शानदार मौका, धनतेरस से दो दिन पहले इतना टूटा सोना; जानिए अपने शहर के भाव
UP Gold Silver Price Today: कीमती आभूषण सोने और चांदी के भाव में जोरदार की गिरावट आई है। गुरुवार को प्रदेश में सोना 100 रुपये से अधिक टूटा है, जबकि चांदी 1000 रुपये सस्ती हुई है।
UP Gold Silver Price Today: अगर आप यूपी में रहे हैं और सोना चांदी खरीदने जा रहे हैं तो इसके नए भाव पता कर लें। कहीं ऐसा न हो कि आप बाजार सोने लने जाएं और आपके पास पैसे कम पड़ जाएं। यूपी में त्यौहारी सीजन की वजह से लगातार सोने चांदी के भाव बढ़ रहे हैं। हालांकि बीते दो दिनों से सोने के भाव से लोगों को कुछ राहत मिली है। इस बीच यूपी में 09 नवंबर को सोना चांदी के नए रेट्स जारी हो गए हैं।
आज इतना गिरा सोना चांदी
जारी हुए मूल्य के मुताबिक, कीमती आभूषण सोने और चांदी के भाव में जोरदार की गिरावट आई है। गुरुवार को प्रदेश में सोना 100 रुपये से अधिक टूटा है, जबकि चांदी 1000 रुपये सस्ती हुई है। धनतेरस से दो दिन पहले सोना चांदी ने यह गिरावट लोगों के लिए राहत का विषय है। बता दें कि यूपी यह तीसरा दिन है, जब सोने के भाव टूटे हैं।
सोना 100 रुपये से अधिक सस्ता
लखनऊ सर्राफा बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सोना सस्ता हुआ है। आज 24 कैरेट सोना 160 रुपये सस्ता होकर 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 150 रुपये टूटकर 56,250 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को भी सोने क भाव कम हुए थे। तब 24 कैरेट सोना 61,510 रुपये 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,400 रुपये 10 ग्राम पर था।
चांदी 1000 रुपए टूटी
लखनऊ सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी के भाव जोरदार की गिरावट आई है। आज चांदी 1000 रुपए सस्ती हुई है, जिसके बाद यह 73,500 रुपये किलो पर आ गई है। इससे पहले बुधवार को चांदी 700 रुपये टूटी थी और यह 74,500 रुपए किलो पर कारोबार किया था।
अन्य जिलों में सोने के भाव
कानपुर
56,250 (22 कैरट)
61,350 (24 कैरट)
आगरा
56,250 (22 कैरट)
61,350 (24 कैरट)
नोएडा
56,250 (22 कैरट)
61,350 (24 कैरट)
गाजियाबाद
56,250 (22 कैरट)
61,350 (24 कैरट)
वाराणसी
56,250 (22 कैरट)
61,350 (24 कैरट)
मथुरा
56,250 (22 कैरट)
61,350 (24 कैरट)
फोन से ऐसे जानिए सोने के भाव
बुलियन मार्केट में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। ऐसे में अगर किसी ग्राहक को सोना-चांदी के सही रेट जनाना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से पता करना होगा। इसके अलावा लोग चाहें तो मिस्ड कॉल से सोने के भाव पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना होगा। कुछ ही देश में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।