UP Gold Silver Price Today: रॉकेट पर सवार हुआ सोना और चांदी, जानिए अपने शहर का रेट्स

UP Gold Silver Price Today: बुधवार को यूपी में सोना चांदी के भाव जोरदार उछाल आया है। इस उछाल के साथ लखनऊ सोना 58 हजार पर आ गया है। चांदी 68 हजार के पार चली गई है।

Update:2023-03-14 22:16 IST

UP Gold Silver Price Today 15 March 2023: भारत सहित उत्तर प्रदेश सर्राफा बाजार में 15 मार्च, 2023 को कीमती आभूषण सोना और चांदी की ताजा कीमतें जारी हो गई हैं। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना और चांदी के भाव में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। प्रदेश में सोना प्रति 10 ग्राम 760 रुपए महंगा होकर 58 हजार के पार निकल गया है तो वहीं चांदी में 2500 रुपए की ताबड़तोड़ वृद्धि हुई है, जिसके बाद चांदी राज्य में 68 हजार के पार कारोबार कर रही है। ऐसे अगर आप सोना और चांदी को खरीदने या फिर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो अधिक दाम खर्च करने होंगे।

लखनऊ में सोने का भाव

लखनऊ सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोने के भाव 760 रुपये की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के बाद शहर में यह सोना 58,130 रुपए पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 700 रुपय महंग हुआ है और यह 53,300 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले कल भी शहर में सोने के भाव में इजाफा हुआ था, लेकिन दामों में इतनी भारी वृद्धि नहीं हुई थी। कल 24 कैरेट सोना 57,370 रुपये पर था, जबकि 22 कैरेट सोना 52,600 रुपये पर था।

लखनऊ में चांदी का भाव

लखनऊ सर्राफा बाजार में बुधवार को 999 शुद्धता चांदी के दाम में 2,500 रुपये की प्रतिकिलो वृद्धि हुई है। इसके बाद शहर में चांदी 68,500 रुपये प्रतिकिलो पर आ गई है। इससे पहले कल शहर में चांदी का भाव 66,000 रुपए प्रतिकिलो पर था।

यूपी में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव

01 ग्राम सोने की कीमत- 5,330 रुपए

08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 42,640 रुपए

10 ग्राम सोने की कीमत- 53,300 रुपए

100 ग्राम सोने की कीमत- 5, 33, 000 रुपए

यूपी में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव

01 ग्राम सोने की कीमत- 5,813 रुपए

08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 46,504 रुपए

10 ग्राम सोने की कीमत- 58, 130 रुपए

100 ग्राम सोने की कीमत- 5,81,300 रुपए

अन्य शहरों में कीमती आभूषण के भाव

कानपुर

53300 (22 कैरट)

58130 (24 कैरट)

आगरा

5330 (22 कैरट)

58130 (24 कैरट)

नोएडा

53330 (22 कैरट)

58130 (24 कैरट)

गाजियाबाद

53330 (22 कैरट)

58130 (24 कैरट)

वाराणसी

53330 (22 कैरट)

58130 (24 कैरट)

मथुरा

53330 (22 कैरट)

58130 (24 कैरट)

सोने चांदी के भाव होते हैं सांकेतिक

बात दें कि सर्राफा बाजार में सोना चांदी के जो दाम रिलीज किये जाते हैं, वह सांकेतिक भाव होते हैं। इन भावों में किसी भी प्रकार जीएसटी और कोई अन्य कर नहीं जोड़ा होता है। अगर आपको कीमती आभूषण के सही भाव की जानकारी चाहिए तो आपको आप अपने शहर के नजदीकी सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। इसके अलावा सोना खरीदते वक्त एक बात को ध्यान में रखें कि हॉलमार्क जरूर देखें, क्योंकि हॉलमार्क सोने की शुद्धता व असलियत की पहचान होती है।

ऐसे पता करें घर बैठे सोने के भाव

वहीं, सर्राफा बाजार से सोने के भाव की जानकारी घर बैठे भी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी का खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के लेटेस्ट भाव आ जाएंगे।

Tags:    

Similar News