UP Gold Silver Price Today: यूपी में गिरे सोने के भाव, चांदी भी हुई सस्ती, जानें अपने शहर का रेट
UP Gold Silver Price Today 19 January 2023: सर्राफा बाजार के जारी रेट के मुताबिक, लखनऊ में सोना और चांदी के भाव लोगों को राहत मिली है। जानिए अब किस भाव पर सोना मिल रहा है।
UP Gold Silver Price Today 19 January 2023: यूपी सर्राफा बाजार में 19 जनवरी, 2023 को कीमती आभूषण सोना चांदी लेटेस्ट रेट्स जारी कर दिये गए हैं। प्रदेश में गुरुवार को सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। दाम गिरने के बाद सोना 57 हजार के नीचे आ गया है, जबकि चांदी गिरकर 72 हजार रुपये की करीब पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को बाजार में सोना के भाव स्थिर रहे,जबकि चांदी गिरावट आई थी। ऐसे में अगर आप आज सोना व चांदी में निवेश व खरीदने का मन बना रहे हैं तो दिन काफी अच्छा है।
आज 24 व 22 कैरेट सोने के भाव
प्रदेश सर्राफा बाजार के मुताबिक, गुरुवार को लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 210 रुपये सस्ता होकर 56,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट सोने के भाव 200 रुपये गिरकर 52,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले बुधवार को 24 कैरेट सोने के भाव 57100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था,जबकि 22 कैरेट सोने 52,350 रुपये प्रति दाम पर दर्ज हुआ था। बुधवार को 24 और 22 कैरेट सोने के बाव में बढ़ोतरी दर्ज हुई थी।
प्रदेश में आज चांदी का भाव
यूपी में 999 शुद्धता चांदी के भाव में 300 रुपये गिरावट दर्ज हुई है। भाव गिरने के बाद चांदी का भाव 72,200 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया है। इससे पहले बीते दिन चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज देखने को मिली थी। बुधवार को 725000 रुपये प्रतिकिलो पर दर्ज हुआ था। अगर बीते 10 दिनों में चांदी के कारोबार की नजर डालें तो अधिकांश समय चांदी के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। आपको बता दें कि आज यूपी के अधिकांश जिलों में चांदी का भाव इसके आसपास चल रहा है।
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव:
01 ग्राम सोने की कीमत- 5,215 रुपए
08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 41,720 रुपए
10 ग्राम सोने की कीमत- 52,150 रुपए
100 ग्राम सोने की कीमत- 5, 21,500 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव:
01 ग्राम सोने की कीमत- 5,689 रुपए
08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 45,512 रुपए
10 ग्राम सोने की कीमत- 56,890 रुपए
100 ग्राम सोने की कीमत- 5,68,900 रुपए
सटीक भाव के लिए जुड़ें न्यूजट्रैक से
अगर आप उत्तर प्रदेश के सोना चांदी के ताजा भाव जानाना चाहते हैं तो newstrack.com से पता कर सकते हैं। क्योंकि यहां पर यूपी के सोना चांदी के सटीक जानकारी दे जाती है। आपको बता दें कि, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं। इस भाव में GST, TCS और सहित शुल्क शामिल नहीं हैं।
सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल
आईबीजेए के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव (Gold and Silver Prices) जारी होते हैं, उनमें किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं जुड़ा होता है। सही भाव जानने के लिए आपको अपने नजदीकी आभूषण विक्रेता से संपर्क करना होगा। खास बात ये रखें कि गोल्ड खरीदते वक्त हॉलमार्किंग अवश्य देखें। हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता और क्वालिटी की पहचान होती है। सोना में हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) कानूनी रूप से अनिवार्य होता है।