UP Gold Silver Price Today: यूपी में फिर बढ़े सोने के भाव, जानें अब क्या हैं आपके शहर का रेट्स?

UP Gold Silver Price Today: शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में 24 और 22 कैरेट सोने के भाव में जोरदार इजाफा हुआ है। 24 कैरेट सोना 220 रुपये महंगा हो गया है। जानें रेट्स।;

Update:2023-03-25 15:22 IST

UP Gold Silver Price Today 25 March 2023: अगर आप सोना और चांदी को खरीदने के लिए बाजार की ओर रुख करने वाले हैं तो एक बाद इन कीमती आभूषण के भाव को जरूर पता कर लें, क्योंकि अमेरिकी में कुछ बैंकों के डूबने से वैश्विक बाजार में गोल्ड सिल्वर की मांग बढ़ने से भारत में सोना चांदी के दाम बीते कुछ दिनों से जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इस इजाफे के बीच, यूपी सर्राफा बाजार में 25 मार्च, 2023 को कीमती आभूषण सोना चांदी के ताजा भाव जारी हो गए हैं। शनिवार को प्रदेश में सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी के दाम स्थिर हैं। सोना महंगा होने के बाद एक बार फिर 60 हजार के पार चल गया है।

लखनऊ में सोने के भाव

सर्राफा बाजार के अनुसार, शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में 24 और 22 कैरेट सोने के भाव में जोरदार इजाफा हुआ है। 24 कैरेट सोना 220 रुपये महंगा हो गया है। इसके बाद यह 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोना 200 रुपये बढ़कर 55,150 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले शुक्रवार को शहर में 24 कैरेट सोना 59,930 रुपये पर था, जबकि 22 कैरेट सोना 54,950 रुपए पर था।

लखनऊ में चांदी के भाव

बात अगर चांदी की करें तो राजधानी लखनऊ में शनिवार को इसके भाव स्थिर हैं। 999 शुद्धता वाली चांदी का दाम 72,600 रुपये प्रतिकिलो पर है। इससे पहले शुक्रवार को भी चांदी का भाव 72,600 रुपये था। आज को मिलाकर दो दिन से राजधानी में चांदी के भाव शहर में स्थिर हैं।

यूपी में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव

01 ग्राम सोने की कीमत- 5,515 रुपए

08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 44,120 रुपए

10 ग्राम सोने की कीमत- 55,150 रुपए

100 ग्राम सोने की कीमत- 5,51,500 रुपए

यूपी में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव

01 ग्राम सोने की कीमत- 6,015 रुपए

08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 48,120 रुपए

10 ग्राम सोने की कीमत- 60,150 रुपए

100 ग्राम सोने की कीमत- 6,01,500 रुपए

अन्य शहर में सोना चांदी का भाव

कानपुर

55,150 (22 कैरट)

60,150 (24 कैरट)

आगरा

55,150 (22 कैरट)

60,150 (24 कैरट)

नोएडा

55,150 (22 कैरट)

60,150 (24 कैरट)

गाजियाबाद

55,150 (22 कैरट)

60,150 (24 कैरट)

वाराणसी

55,150 (22 कैरट)

60,150 (24 कैरट)

मथुरा

55,150 (22 कैरट)

60,150 (24 कैरट)

सोने लेते वक्त दें इन बातों का ध्यान फोन से पता करें रेट्स

यूपी सहित घरेलू सर्राफा बाजार में सोना चांदी के जो भाव जारी होते हैं, वह सांकेतिक होते हैं। इसमें न तो जीएसटी जोड़ होता है और न ही किसी भी प्रकार कोई अन्य टैक्स लगा होता है। सोना चांदी के सही भाव पता करने लिए सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। इसके अलावा सोना खरीदते वक्त एक बात को ध्यान में रखें कि हॉलमार्क जरूर देखें। हॉलमार्क सोने की शुद्धता व असलियत की पहचान करता है।

ऐसे पता करें घर से सोने का भाव

इसके अलावा घर बैठे भी सोने के भाव की जानकारी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी का खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के लेटेस्ट भाव आ जाएंगे।

Tags:    

Similar News