UP Vegetable Price Today: बिगड़ेगा अब सब्जी का स्वाद, लहसुन आम आदमी की पहुंच से बाहर, जानिए अन्य सब्जियों के भाव
UP Vegetable Price Today 23 November 2023: प्रदेश की मंडी में लहसुन 300 रुपये किलो पहुंच गया है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति लहसुन को खरीदता है तो उसका बजट प्रभावित हो सकता है।;
UP Vegetable Price Today 23 November 2023: यूपी में काफी दिनों बाद लोगों को अधिकांश सब्जियों के भाव से राहत मिली है। लोग बीते कई महीनों से सब्जियों के भाव से परेशान थे। अधिकांश लोगों ने मंडियों में महंगी सब्जी खरीदना बंद कर दिया था, ताकि वह महीने का अपने घर का बजट सुधार सकें। मंडियों में सब्जियां भी वही महंगी थी, जो हर दिन घरों में लोगों के खाने में उपयोग की जाती थीं। मसलन टमाटर, प्याज, हरी धनिया, मिर्च, लहसुन, परवल शिलमा मिर्च, हरी सब्जियां इत्यादि। हालांकि अब इसमें प्याज को छोड़कर अधिकतर सब्जियां सस्ती हो गई हैं। वहीं, लोगों को अभी सब्जियों के भाव से राहत मिलना शुरू ही हुई थी कि अब लोगों को लहसुन के भाव परेशान करने लगे हैं।
लहसुन पहुंचा 300 रुपये किलो
प्रदेश की मंडी में लहसुन 300 रुपये किलो पहुंच गया है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति लहसुन को खरीदता है तो उसका बजट प्रभावित हो सकता है। लहसुन सब्जियां का प्रमुख हिस्सा है। लोग सब्जियों और चिकन-मटन में स्वाद लाने के लिए लहसुन का उपयोग करते हैं, ऐसे में इसकी वृद्धि पेरशान का विषय है। इसके अलावा राहत की बात यह है कि मंडी में अधिकरत सब्जियां और हरी सब्जियां के सस्ते भाव पर मिल रही हैं। तो आइये आपको बताते हैं कि आपके शहर में सब्जियां के आज के ताजा भाव क्या हैं?
लखनऊ मंडी में सब्जी के रेट
सब्जी का नाम---रुपये प्रतिकिलो खुदरा
भिंडी---30 रुपये किलो
मिर्च---90 रुपये किलो
आलू (पुराना)---15 रुपये किलो
खीरा---30 रुपये किलो
नया आलू--- 20 रुपये किलो
प्याज---60 रुपये किलो
लौकी---20 रुपये किलो
लहसुन---300 रुपये किलो
करेला---40 रुपये किलो
बैंगन---30 रुपये किलो
गाजर---50 रुपये किलो
पालक---30 रुपये किलो
टमाटर---55 रुपये किलो
नींबू---70 रुपये किलो
कद्दू---20 रुपये किलो
गोभी---5 रुपये/पीस
शिमला मिर्च---40 रुपये किलो
परवल---40 रुपये किलो
मटर---180 रुपये किलो
सेम---40 रुपये किलो
कानपुर में सब्जी के भाव
सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव
शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 44 ₹ 51 - 56 ₹ 53 - 73
करेला किलो/पीसी ₹ 35 ₹ 40 - 44 ₹ 42 - 58
लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 22 ₹ 25 - 28 ₹ 26 - 36
पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 19 ₹ 22 - 24 ₹ 23 - 31
गाजर किलोग्राम / पीसी ₹ 30 ₹ 35 - 38 ₹ 36 - 50
फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46
धनिया पत्ती किग्रा / पीसी ₹ 12 ₹ 14 - 15 ₹ 14 - 20
बैंगन किलोग्राम / पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41
लहसुन किलो/पीसी ₹ 137 ₹ 158 - 174 ₹ 164 - 226
अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 99 ₹ 114 - 126 ₹ 119 - 163
हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 50 ₹ 58 - 64 ₹ 60 - 83
हरी मटर किलो/पीसी ₹ 84 ₹ 97 - 107 ₹ 101 - 139
भिंडी किलोग्राम/पीसी ₹ 41 ₹ 47 - 52 ₹ 49 - 68
प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 70 ₹ 81 - 89 ₹ 84 - 116 ₹
केला (कच्चा केला) किग्रा/पीसी ₹ 10 ₹ 12 - 13 ₹ 12 - 17
आलू किलो/पीसी ₹ 37 ₹ 43 - 47 ₹ 44 - 61
कद्दू किलो/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33
मूली किग्रा/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53
तरोई किलो/पीसी ₹ 27 ₹ 31 - 34 ₹ 32 - 45
पालक किलो/पीसी ₹ 16 ₹ 18 - 20 ₹ 19 - 26
टमाटर किलो/पीसी ₹ 36 ₹ 41 - 46 ₹ 43 - 59