UP Vegetable Price Today: वेडिंग सीजन में सस्ती हुईं सब्जियां, लेकिन नहीं मिल रही लोगों को राहत, जानें आज के रेट

UP Vegetable Price Today 25 November 2023: यूपी में थोक सब्जियों में गिरावट आई है, लेकिन यह राहत जनता को मिली नहीं रही है।

Report :  Viren Singh
Update: 2023-11-25 00:30 GMT

UP Vegetable Price Today (सोशल मीडिया) 

UP Vegetable Price 25 November 2023: यूपी में सब्जियों के भाव इन दिनों काफी गिरे हुए हैं। भाव गिरने से लोग काफी राहत की सांस ले रहे हैं। यूपी के लोग बीते कई महीनों से सब्जियों के भाव से परेशान थे। आए दिन मंडी में किसी न किसी सब्जी के भाव में इजाफा हो रहा था, जिससे लोगों का रसोई बजट तो खराब हो ही रहा था, साथ ही खाने का स्वाद भी बिगड़ रहा था। दाम कम होने से अब लोगों को घरों में सब्जियां दिखाई देने लगी हैं। हरी सब्जियां, आलू, मिर्च, अदकर, परवल, शिमला मिर्च, गोभी इत्यादि सब्जियों के भाव गिरे हुए हैं। वहीं कुछ सब्जियों के भाव में तेजी बरकरार है, जैसे कि प्याज, लहसुन, तरोई और भिंडी। इन सब्जियों में वृद्धि तब तक दिखाई देगी, जब तक मंडियों स्थानीय सब्जी आना नहीं शुरू हो जाती। अगर आप मंडी से सब्जी लेने जा रहे हैं तो एक बार इसके भाव जानकारी प्राप्त कर लें।

लखनऊ में सब्जी के भाव

सब्जी का नाम---रेट प्रति रुपये किलो

करेला-40 रुपये किल

लौकी- 25 रुपये किलो

सेम-35 रुपये किलो

परवल- 50 रुपये किलो

भिंडी-35 रुपये किलो

तरोई- 50 रुपये किलो

धनिया-40 रुपये किलो

शिमला मिर्च- 50 रुपये किलो

खीरा- 30 रु किलो

कद्दू-25 रुपये किलो

कटहल- 50 रुपये किलो

बीन- 40 रुपये किलो

घुइयां- 30 रुपये किलो

हरी मिर्च -60 रुपये किलो

अदरक-180 रुपये किलो

फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस

टमाटर 60 रुपये किलो

प्याज 65 रुपये किलो

नीबू -70 रुपये किलो

लहसुन- 320 रुपये किलो

गाजर-50 रुपये किलो

आलू -30 रुपये किलो

बैगन - 30 रुपये किलो

पालक-30 रुपये किलो

कानपुर में सब्जी के भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 48 ₹ 55 - 61 ₹ 58 - 79

करेला किलो/पीसी ₹ 36 ₹ 41 - 46 ₹ 43 - 59

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 27 ₹ 31 - 34 ₹ 32 - 45

गाजर किलोग्राम/पीसी ₹ 37 ₹ 43 - 47 ₹ 44 - 61

धनिया पत्ती किग्रा / पीसी ₹ 8 ₹ 9 - 10 ₹ 10 - 13

बैंगन किग्रा/पीसी ₹ 22 ₹ 25 - 28 ₹ 26 - 36

लहसुन किलो/पीसी ₹ 134 ₹ 154 - 170 ₹ 161 - 221

अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 101 ₹ 116 - 128 ₹ 121 - 167

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 42 ₹ 48 - 53 ₹ 50 - 69

नींबू किग्रा/पीसी ₹ 61 ₹ 70 - 77 ₹ 73 - 101

भिंडी किग्रा/पीसी ₹ 37 ₹ 43 - 47 ₹ 44 - 61

केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 8 ₹ 9 - 10 ₹ 10 - 13

आलू किलो/पीसी ₹ 35 ₹ 40 - 44 ₹ 42 - 58

कद्दू किलो/पीसी ₹ 21 ₹ 24 - 27 ₹ 25 - 35

मूली किग्रा/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

तरोई किलो/पीसी ₹ 34 ₹ 39 - 43 ₹ 41 - 56

पालक किलो/पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 - 25

टमाटर किलो/पीसी ₹ 36 ₹ 41 - 46 ₹ 43 - 59

सब्जी के गिरे भाव लेकिन नहीं मिल रही राहत

मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी में थोक सब्जियों में गिरावट आई है, लेकिन यह राहत जनता को मिली नहीं रही है। कुछ जगहों से शिकायत है कि खुदरा सब्जी विक्रेता थोक सब्जियों के भाव में गिरावट के बाद भी सब्जियां महंगे भाव पर बेच रहे हैं। इस पर दुबग्गा सब्जी मंडी व्यापारी व मंडी अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने कहा कि सब्जियों के भाव इस वक्त् भले ही कम हो, लेकिन अधिकांश फुटकर सब्जी कारोबार अधिक लाभ लेने के चक्कर में इसके भाव में कमी नहीं कर रहे हैं, जिससे लोगों परेशान हो रहे हैं। इस मामले पर मंडी परिषद कुछ नहीं सकता।

Tags:    

Similar News