Vegetable Price 31 October 2023: फेस्टिव सीजन में सब्जियां निकाल रहीं लोगों का आंसू, आज यह है आपके शहर में प्याज व अन्य सब्जी का भाव
Vegetable Price 31 October 2023: महिला का कहना है कि सब्जी के भाव ने परेशान किया हुआ है। अभी प्याज के भाव बजट में थे, लेकिन नवरात्रि से इसमें हुई बढ़ोतरी से ये भी बजट के बाहर निकल गए हैं।;
UP Vegetable Price Today 31 october 2023: यूपी में सब्जी के भाव लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं। त्योहारी सीजन सिर पर है। इस वजह से लोगें का बजट पहले से बढ़ा हुआ है, ऊपर से सब्जियों के बढ़े भाव ने बजट में आग में घी डालने का काम किया हुआ है। यानी त्योहारी सीजन बजट में और इजाफा हो गया है। प्रदेश की मंडियों ने हरी सब्जी से लेकर आलू, टमाटर, धनिया, मिर्च, अदरक, लहसुन, घुंइया इत्यादि सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। ऊपर से प्याज ने लोगों का दिवाला निकाला हुआ है। जो प्याज नवरात्रि से पहले 25 रुपये किलो बिक रहा था। वह अब मंडियों में 60-80 रुपए किलो पहुंच गया है। कुल मिलाकर प्रदेश की मंडियां में अधिकांश सब्जियां महंगे भाव पर बिक रही हैं।
जून से सब्जियों कर रहीं परेशान
सब्जियों के भाव में वृद्धि जून के आखिरी दिनों से होना शुरू हुई, जो अक्टूबर 30 तक जारी है। हांलांकि बीच में इसके भाव में कुछ राहत मिली थी, लेकिन वह ज्यादा दिन तक बरकरार नहीं रह सकी। 10 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक यूपी की मंडी में सब्जी के भाव में कमी आई थी। अक्टूबर आते ही इसमें उतार- चढ़ाव होने लगा, जो आज तक जारी है। सब्जी के भाव से बेहाल लखनऊ के शहरवासी भी हैं। यहां भी इसके भाव में आग लगी हुई है। ऐसे में अगर आप मंडी से सब्जी लेने जा रहे है तो एक बार इसके भाव जरूर पता कर लें।
लखनऊ में सब्जी का भाव
सब्जी का नाम---फुटकर भाव प्रतिकिलो
फूल गोभी- 15,20,30 रुपये/प्रति पीस
शिमला- 80 से 100 रुपये किलो के बीच
गाजर- 50 रुपये किलो
सेम- 80 रुपये किलो
लहसुन- 200-300 रुपये किलो
परवल- 50 रुपये किलो
करेला- 30 रुपये किलो
टमाटर- 35 रुपये किलो
प्याज-60 रुपये किलो
तरोई- 40 रुपये किलो
भिंडी- 40 रुपये किलो
पालक- 20 रुपये किलो
आलू- 35 रुपये किलो (नया)
आलू-20 रुपए किलो (पुराना)
कद्दू- 40 रुपये किलो
धनिया- 200 रुपये किलो
खीरा- 50 रुपये किलो
नीबू- 80 रुपये किलो
हरी मिर्च- 80 रुपये किलो
अदरक- 120 रुपये किलो
लौकी- 30 रुपये किलो
घुइयां- 80 रुपये किलो
कानपुर में सब्जी के रेट
सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव
शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 41 ₹ 47 - 52 ₹ 49 - 68
करेला किलो/पीसी ₹ 31 ₹ 36 - 39 ₹ 37 - 51
लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 23 ₹ 26 - 29 ₹ 28 - 38
पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33
गाजर किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53
फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43
धनिया पत्ती (सिलेंट्रो) किग्रा / पीसी ₹ 9 ₹ 10 - 11 ₹ 11 - 15
खीरा किलो/पीसी ₹ 27 ₹ 31 - 34 ₹ 32 - 45
बैंगन किग्रा/पीसी ₹ 23 ₹ 26 - 29 ₹ 28 - 38
लहसुन किलो/पीसी ₹ 149 ₹ 171 - 189 ₹ 179 - 246
अदरक किलो/पीसी ₹ 93 ₹ 107 - 118 ₹ 112 - 153
हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 42 ₹ 48 - 53 ₹ 50 - 69
हरी मटर किलो/पीसी ₹ 82 ₹ 94 - 104 ₹ 98 - 135
नींबू किग्रा/पीसी ₹ 68 ₹ 78 - 86 ₹ 82 - 112
भिंडी किलोग्राम/पीसी ₹ 41 ₹ 47 - 52 ₹ 49 - 68
प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 52 ₹ 60 - 66 ₹ 62 - 86 ₹
प्याज छोटा किलो/पीसी ₹ 115 ₹ 132 - 146 ₹ 138 - 190
केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 7 ₹ 8 - 9 ₹ 8 - 12
आलू किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48
कद्दू किलो/पीसी ₹ 17 ₹ 20 - 22 ₹ 20 - 28
मूली किग्रा/पीसी ₹ 35 ₹ 40 - 44 ₹ 42 - 58
तरोई किलो/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43
पालक किलो/पीसी ₹ 14 ₹ 16 - 18 ₹ 17 - 23
टमाटर किलो/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 – 33
सब्जी वृद्धि पर महिलाओं का यह कहना
लखनऊ मंडी में सब्जी खरीदने आई एक महिला का कहना है कि सब्जी के भाव ने परेशान किया हुआ है। अभी प्याज के भाव बजट में थे, लेकिन नवरात्रि से इसमें हुई बढ़ोतरी से ये भी बजट के बाहर निकल गए हैं। हिसाब से प्याज को उपयोग करना पड़ रहा है। महंगाई डायन के चलते किचन का बजट बिगड़ा हुआ है।