UPI का इस्तेमाल करते समय रहें सतर्क, इस टिप्स को अपनाएं वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
UPI Payment Method: लोग आजकल ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इस बीच यूपीआई के इस्तेमाल और उससे जुड़ी धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं।
UPI Payment Method: देश में नोटबंदी के पांच साल (Notebandi Ke Panch Saal) होने को हैं। अगर, आपको याद हो तो नोटबंदी (Notebandi) के दौरान और उसके बाद भी केंद्र सरकार (Central Government) ने कैशलेस ट्रांजेक्शन (Cashless Transaction) पर खासा जोर दिया था। हालांकि, तब ये तरीका नया-नया था। लोगों को तकनीकी वजहों या पैसों के लेन-देन के लिए परंपरागत तरीकों के साथ अभ्यस्त होने की वजह से यह अपील परवान नहीं चढ़ पाया। लेकिन आज समय बदल गया है, अधिकतर लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी क्रम में आजकल यूपीआई (UPI) का जमकर इस्तेमाल हो रहा है।
यूपीआई का इस्तेमाल (UPI Ka Istemal) आसान और सुविधाजनक दोनों है। इसके जरिए झट से किसी को भी पैसे भेजा जा सकता है। साथ ही, जरूरत पड़ने पर चंद मिनटों में रुपए मंगवाया भी जा सकता है। दरअसल, यूपीआई आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) से लिंक (UPI Bank Account Link) होता है। इसलिए काम बेहद आसान हो जाता है। जब से देश कोरोना महामारी की चपेट में आया लोगों ने इस माध्यम का इस्तेमाल अधिक कर दिया। नतीजा, अब ये आम आदमी की जरूरत बन गया है। लेकिन, यहां जरूरत सतर्क रहने की है।
यूपीआई के जरिए धोखाधड़ी के बढ़ रहे मामले
जब से देशभर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) ने जोर पकड़ी है, वित्तीय धोखाधड़ी की वारदातें भी बढ़ गई हैं। खासकर, यूपीआई के इस्तेमाल और उससे जुड़ी धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। अपराधी काफी शातिर हैं। लोगों को ठगने के लिए वो तरह-तरह के तरीके ईजाद कर रहे हैं। इसलिए, आपको सावधानी के साथ यूपीआई का इस्तेमाल करना आना चाहिए। कहीं ऐसा न हो, कि आपका बैंक अकाउंट ही न खाली हो जाए। तो आइए, आज इसी से जुड़ी कुछ जानकारियां हासिल करते हैं। कुछ ऐसे टिप्स हम आपको बताने ज रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
अनजान को यूपीआई से न करें पैसे ट्रांसफर
सबसे पहले, आप यूपीआई के जरिए ऐसे किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर न करें, जिसे आप जानते नहीं हों। आपको पता होना चाहिए, कि कई साइबर अपराधी पेमेंट की रिक्वेस्ट भेजकर भी फ्रॉड करते हैं। इसलिए बेहद आपका सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
किसी से भी यूपीआई डिटेल्स न करें शेयर
अपराधी इतने शातिर हैं कि वो क्यूआर कोड के जरिए भी फ्रॉड को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए किसी अनजान व्यक्ति से लेने-देने के लिए कभी भी क्यूआर कोड को स्कैन न करें। इसके अलावा इस बात का भी खास ध्यान रखें, कि कभी भी किसी व्यक्ति से अपना यूपीआई पिन, कार्ड डिटेल्स और ओटीपी तथा सीवीवी आदि शेयर न करें।
बैंक कभी निजी जानकारियां नहीं मांगता
अक्सर, हमलोगों के पास ऐसे फर्जी कॉल भी आते हैं, जो खुद को बैंक की ओर से होने का दावा करते हैं। ऐसे फोन करने वाले आपसे डेबिट-क्रेडिट कार्ड और यूपीआई से जुड़ी जानकारियां मांगते हैं। सतर्क रहें। ऐसे लोगों से कभी कोई जानकारी साझा न करें। इस बात का हमेशा ध्यान रखें, कि बैंक कभी भी आपसे निजी जानकारियां हासिल नहीं करता है।
ऐसा भूलकर भी न करें
अगर, कोई अनजान व्यक्ति आपसे किसी एप्लीकेशन, यूपीआई एप या पेमेंट वॉलेट डाउनलोड करने का आग्रह करता है, तो ऐसा भूलकर भी न करें। क्योंकि, संभव है कि ऐसा करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली न हो जाए। और बाद में आपके पास पछतावे के सिवा कुछ न बचे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।