UP LPG Price Hike: यूपी में गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें इन जिलों में दाम

UP LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन ही गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। इससे आम जनता के पॉकेट पर भी असर देखने को मिलेगा। गैस सिलेंडर में 25 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है।

Report :  Anupma Raj
Update: 2023-01-01 15:53 GMT

LPG Price Hiked (Image: Social Media)

UP LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन ही गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। इससे आम जनता के पॉकेट पर भी असर देखने को मिलेगा। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहें आम लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। गैस सिलेंडर में 25 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है।बता दें सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किया गया नए रेट आज से यानी 1 जनवरी से ही लागू हो गया है।  

जानें यूपी के इन जिलों में कितनी हुई बढ़ोतरी

दरअसल 1 जनवरी, 2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के दाम में बढ़ोतरी हुई है। जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि हुई है। नए रेट के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक गैस सिलेंडर की कीमत 1855.5 रूपए हो गई है। वहीं आगरा में 1770 रुपए, नोएडा में 1741 रुपए, गाजियाबाद में 1741 रुपए, गोरखपुर में 1904.50 रूपए, कानपुर में 1764.50 रूपए, वाराणसी में 1907 रूपए और मथुरा में 1785 रूपए हो गई है।

अन्य शहरों में भी बढ़े दाम

यूपी की तरह ही बाकी शहरों में भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। बता दें रविवार से यानी आज से ही देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है। इसके अलावा अगर घरेलू गैस सिलेंडर के रेट्स की बात करें तो इसकी कीमतें में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये के भाव पर ही मिल रहा है। बता दें कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से रेस्टुरेंट पर असर देखने को मिल सकता है। 

Tags:    

Similar News