वीबीएल को पेप्सिको इंडिया की फ्रेंचाइजी के लिए मिली प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी
कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि आयोग ने 22 मार्च को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया। कंपनी ने फरवरी में इस सौदे की घोषणा की थी।;
नयी दिल्ली: वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (वीबीएल) ने सोमवार को कहा कि उसे दक्षिणी एवं पश्चिमी भारत के लिए पेप्सिको इंडिया का फ्रेंचाइजी अधिकार खरीदने के लिये प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिल गयी है।
ये भी देखें:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया जीत का दावा, किया नामांकन पत्र दाखिल
कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि आयोग ने 22 मार्च को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया। कंपनी ने फरवरी में इस सौदे की घोषणा की थी।
ये भी देखें:राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, गरीबों के खाते में हर साल आएंगे 72 हजार रुपये
वीबीएल ने कहा कि यह सौदा पूरा होने के बाद उसके पास देश के 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पेप्सिको इंडिया के शीतल पेय कारोबार की फ्रेंचाइजी होगी।
(भाषा)