Sagar Adani: कौन हैं सागर अदाणी? जिन पर धोखाधड़ी की साजिश रचने का लगा है आरोप

Sagar Adani: ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, सागर, गौतम अदाणी के कारोबार के चार संभावित उत्तराधिकारियों में से एक हैं। सागर के साथ उनके बेटे करण और जीत अदाणी के अलावा उनके चचेरे भाई प्रणव अदाणी भी आरोप हैं।

Report :  Network
Update:2024-11-22 12:46 IST

Sagar Adani: इस समय भारत ही नहीं अमेरिका सहित कई देशों में एक नाम काफी चर्चा में है। यह नाम अमेरिका के अदाणी समूह पर आरोप लगाने के बाद चर्चा में आया है। अब हर कोई यह जानना चाहता है कि ये सागर अदाणी है कौन? और क्यों इस समय चर्चा में हैं?

बता दें कि सागर अदाणी भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी के भतीजे हैं। अमेरिका में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक अदाणी और सात अन्य प्रतिवादियों के खिलाफ धोखाधड़ी के कई आरोप लगाए गए हैं। इसमें सागर अदाणी का नाम भी शामिल हैं। अफसरों का दावा है कि गौतम अदाणी साहित इन सात लोगों ने इस प्रोजेक्ट को पाने के लिए करीब 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी थी। वहीं अदाणी समूह ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, सागर, गौतम अदाणी के कारोबार के चार संभावित उत्तराधिकारियों में से एक हैं। सागर के साथ उनके बेटे करण और जीत अदाणी के अलावा उनके चचेरे भाई प्रणव अदाणी भी आरोप हैं।


अब बात सागर अदाणी की, कौन हैं सागर अदाणी?

-एका एक चर्चा में आए सागर अदाणी दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी के भाई राजेश अदाणी के बेटे हैं।

-सागर अदाणी समूह के फाउंडर मेंबर्स में से एक हैं।

-सागर अदाणी ग्रीन एनर्जी में कार्यकारी निदेशक हैं, जहां उनके पिता भी निदेशक के पद पर हैं।

-सागर अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल करने के बाद 2015 में अदाणी समूह में शामिल हुए थे।

-सागर को अदाणी ग्रीन एनर्जी के सोलर और विंड एनर्जी पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने का क्रेडिट दिया जाता है।

-कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, सागर अदाणी समूह के स्ट्रेटेजिक, फाइनेंशियल और स्ट्रेकटूअल डेवलपमेंट देखते हैं।


अब बात सागर पर आरोप की

अमेरिकी न्याय विभाग ने न्यूयॉर्क की अदालत में दावा किया कि दुनिया के दिग्गज कारोबारियों में शुमार गौतम अदाणी और अन्य साथियों ने अपने फायदे के लिए निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए साजिश रची। साथ ही, आरोपियों ने खरबों रुपये के अनुबंध को हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए षड्यंत्र रचा। हालांकि अभियोग में यह साफ कहा गया है कि ये आरोप हैं और जब तक इस मामले में दोष सिद्ध नहीं हो जाता है तब तक आरोपियों को निर्दोष माना जाएगा। अदालती रिकॉर्ड के अनुसार, इस साजिश में शामिल रहे कुछ लोग गौतम अदाणी को निजी तौर पर न्यूमैरो उनो यानी नंबर वन और द बिग मैन कोड नाम से बुलाते थे।


...तो यह है मामला

एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर पर भारत में एक सौर ऊर्जा परियोजना को सुरक्षित करने के लिए एक योजना बनाने और 750 मिलियन डॉलर की बॉन्ड पेशकश के दौरान निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है, जो अमेरिकी निवेशकों से लगभग 175 मिलियन डॉलर जुटाता है।

Tags:    

Similar News