Sona-Chandi Ka Bhav : सोना में रहा मामूली बढ़त तो चांदी सपाट, जानें अपने शहर में क्या है भाव
देश के सर्राफा बाजार में हमें प्रतिदिन कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। आज यानी सोमवार (06 दिसंबर 2021) को हफ्ते के कारोबारी दिन धातुओं की कीमतों में थोड़ी बहुत हलचल दिखाई दे रही है।;
Gold-Silver Price 06 December 2021: देश के सर्राफा बाजार में हमें प्रतिदिन कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। आज यानी सोमवार (06 दिसंबर 2021) को हफ्ते के कारोबारी दिन धातुओं की कीमतों में थोड़ी बहुत हलचल दिखाई दे रही है।आज सोना का भाव कल की तुलना में मामूली मजबूती लिए दिख रहा है। जबकि, चांदी बिलकुल सपाट बना हुआ है। चांदी की कीमत में आज न तो उछाल है और न ही गिरावट देखने को मिल रहा। 06 दिसंबर को सोना और चांदी की कीमतों में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही। तो आइये देखते हैं, सोमवार 06 दिसंबर 2021 को सोने-चांदी की जारी नई रेट लिस्ट क्या इशारे करती है।
'गुड रिटर्न्स' वेबसाइट के अनुसार, आज सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (Sone Ka Bhav) का दाम 51,170 रुपए है। जो एक दिन पहले के रेट 51,160 से 10 रुपए अधिक है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम की कीमत 46,910 रुपए है जो शनिवार की कीमत 46,900 से 10 रुपए अधिक है। जबकि, देश भर में चांदी की कीमतों (Chandi Ka Dam) में स्थिरता देखने को मिल रही है। आज चांदी के दाम में किसी प्रकार की न तो बढ़ोतरी और न ही कमी देखने को मिली। आइये जानते हैं देशभर में आज कहां किस दर पर बिक रहा है सोना और चांदी।
हम देख रहे हैं देश में अभी शादियों का मौसम है। वो भी पूरे उफान पर। दूसरी तरफ, कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनिया भर में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस वजह से शेयर बाजार में भी लगातार भारी उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। इन सब अलग-अलग फैकटर्स का असर देश के सर्राफा बाजार पर देखा जा सकता है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से सोने (sone ka bhav) और चांदी (chandi ka bhav) का भाव ऐसे स्तर पर रहा है, जिसे खरीदना ग्राहकों के लिए मुनाफा भरा रहा है। बीते दो हफ़्तों की कीमतों पर नजर डालें तो धातुओं की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है। इसलिए यह दौर सबसे ज्यादा मुनाफा भरा उनके लिए रहा, जिन्होंने भविष्य में निवेश के मकसद से इनमें (gold aur silver ka rate) पैसे लगाए हैं।
आज चांदी की क्या है कीमत (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai) Aaj Chandi Ka Dam)-
बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी तीन दिनों के व्यापार पर नजर दौड़ाएं तो चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर बना रहा था। हालांकि, बीच-बीच में सफ़ेद धातु की कीमतों में थोड़ा बहुत इजाफा होता रहा। इसी क्रम में आज सोमवार को चांदी की दरों में किसी तरह का न तो इजाफा और न कमी देखने को मिली। रविवार, 06 दिसंबर 2021 को चांदी की कीमत 61,600 रुपए प्रति किलोग्राम है। यह कल यानी रविवार की कीमत पर ही बना हुआ है।
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)
-01 ग्राम सोने की कीमत 4,691 रुपए
-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 37,528 रुपए
-10 ग्राम सोने की कीमत 46,910 रुपए
-100 ग्राम सोने की कीमत 4,69,000 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)
-01 ग्राम सोने की कीमत 5,117 रुपए
-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 40,936 रुपए
-10 ग्राम सोने की कीमत 51,170 रुपए
-100 ग्राम सोने की कीमत 5,11,700 रुपए
देश के कुछ अन्य बड़े शहरों में आज क्या है 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव (गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार) :
-चेन्नई में आज 49,220 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,120 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-मुंबई में 47,510 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 46,510 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-दिल्ली में 51,170 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 46,910 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-कोलकाता में 49,560 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 46,860 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-बेंगलुरु में 48,830 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 44,760 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-हैदराबाद में 48,830 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 44,760 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-केरल में 48,830 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 44,760 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-अहमदाबाद में 49,210 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,790 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
इस तरह चेक करें सोने के लेटेस्ट रेट्स (Gold Latest Rates)
अब, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।