बंगाल चुनाव: 5 बजे तक 80.43 फीसदी, नंदीग्राम में 80.79 प्रतिशत मतदान

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 80.43 फीसदी वोटिंग, नंदीग्राम में 80.79 प्रतिशत मतदान हुए हैं।

Update:2021-04-01 08:07 IST

Bengal election Mamta Banerjee: (Photo-Social Media)

लखनऊ: पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया। बंगाल की 30, असम की 39 सीटों पर वोट डाले गए। आज के मतदान के दौरान सुबह से ही अलग-अलग इलाकों से हिंसा की कुछ खबरें आईं। इस दौरान नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला भी हुआ, वहीं ममता बनर्जी ने व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ का जायजा लिया।

बंगाल में आज जारी दूसरे चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक 80.43 फीसदी वोटिंग हुई है। अगर नंदीग्राम की बात करें तो 80.79 प्रतिशत मतदान हुआ।

बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की पल पल की अपडेट यहां... 

Live Updates
2021-04-01 12:55 GMT

बंगाल में आज जारी दूसरे चरण के मतदान में बड़ी संख्या में लोगों ने वोट किया है। शाम 5 बजे तक 80.43 फीसदी वोटिंग हुई है। अगर नंदीग्राम की बात करें तो 80.79 प्रतिशत मतदान हुआ।

2021-04-01 11:13 GMT

बंगाल में 3.47 बजे तक मिले आंकड़े के अनुसार 71.07 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इसके मतदान के अंतिम समय में और बढ़ने की संभावना है।

2021-04-01 09:25 GMT


नंदीग्राम के बोया पोलिंग बूथ पर सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं। वोटिंग में आ रही दिक्क्तों को लेकर बूथ पर ही धरने पर बैठ गयीं। ममता ने आरोप लगाया कि बाहरी लोग वोट नहीं डालने दे रहे।


2021-04-01 08:46 GMT

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक असम में 48.26% और पश्चिम बंगाल में 58.15% मतदान हुए हैं।


2021-04-01 06:10 GMT

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार असम और पश्चिम बंगाल में मतदान के दूसरे चरण में 11.17 बजे तक क्रमश: 21.71% और 29.27% मतदाता मतदान हुआ।

2021-04-01 05:39 GMT

मतदान के लिए वोटर उत्साहित, अब तक बंगाल में 15.72 फीसदी और असम में 10.51 फीसदी मतदान हुआ है।

2021-04-01 05:38 GMT

वेस्ट मिदनापुर में बीजेपी के तन्मय घोष ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है।

2021-04-01 05:35 GMT

बंगाल के डेबरा में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता बूथ पर ही भिड़ गए।

2021-04-01 05:33 GMT

9 बजे तक बंगाल में 0.56 फीसदी और असम में 1.00 फीसदी मतदान हुआ।

2021-04-01 05:28 GMT

TMC उम्मीदवार सायानतिका बनर्जी का आरोप, कई बूथों पर नहीं चल रही EVM, ये संयोग नहीं

Tags:    

Similar News