लखनऊ: पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया। बंगाल की 30, असम की 39 सीटों पर वोट डाले गए। आज के मतदान के दौरान सुबह से ही अलग-अलग इलाकों से हिंसा की कुछ खबरें आईं। इस दौरान नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला भी हुआ, वहीं ममता बनर्जी ने व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ का जायजा लिया। बंगाल में आज जारी दूसरे चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक 80.43 फीसदी वोटिंग हुई है। अगर नंदीग्राम की बात करें तो 80.79 प्रतिशत मतदान हुआ।बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की पल पल की अपडेट यहां...