Caste Census: जाति जनगणना के मुद्दे पर मोदी से मिले बिहार के नेता, 40 मिनट से ज्यादा चली मुलाकात, जानें क्या हुई बातें

Caste Census: जाति जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 11 प्रतिनिधिमंडल नेता पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली के साउथ ब्लॉक पहुंचे।;

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-08-23 13:33 IST

बिहार नेता- नरेंद्र मोदी (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Caste Census: जाति जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत कुल 11 नुमाइंदों का दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (11 Leaders Delegation meet PM Narendra Modi) से मिलने दिल्ली साउथ ब्लॉक पहुंचा। इस मसले को लेकर सभी ने पीएम मोदी के सामने अपना-अपना पक्ष रखा। मुलाकात का सिलसिला खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पीएम ने इस मसले को लेकर सभी का मत जाना। उम्मीद है कि वे जल्द ही कोई उचित फैसला ले सकते हैं।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "प्रधानमंत्री ने राज्य में जाति जनगणना पर प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों की बात सुनी। हमने पीएम से इस पर उचित निर्णय लेने का आग्रह किया। हमने उन्हें बताया कि कैसे जाति जनगणना पर राज्य विधानसभा में दो बार प्रस्ताव पारित किया गया है"।

जाति जनगणना पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बताया, "उन्होंने बताया, "इस मुद्दे पर बिहार और पूरे देश के लोगों की राय एक जैसी है। हमारी बात सुनने के लिए हम पीएम के शुक्रगुजार हैं। अब उन्हें इस पर निर्णय लेना है"।

उधर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने जाति जनगणना पर पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा, " हमारे प्रतिनिधिमंडल ने आज न केवल बिहार में, बल्कि पूरे देश में जाति जनगणना के लिए पीएम से मुलाकात की। हम अब इस पर निर्णय का इंतजार कर रहे हैं"। उन्होंने बताया, "राज्य में जाति जनगणना के लिए बिहार विधानसभा में दो बार प्रस्ताव पारित किया गया है। ऐसी जनगणना से हम ऐसे आंकड़े प्राप्त कर सकते हैं जो समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए उचित लाभ और योजनाएं तैयार करने में मदद कर सकें।"

बिहार के 11 दलों के प्रतिनिधिमंडल की लिस्ट

क्रम संख्या

प्रतिनिधिमंडल करने वाले नेताओं के नाम 

जाति
1

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 

कुर्मी

2

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi)

मुसहर

3

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)

 यादव

4शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary)

भूमिहार

5

खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम (Janak Ram)

दलित

6

पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani)

मल्लाह

7

सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान (Suryakant Paswan)

दलित

8

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma)

भूमिहार

9

सीपीएम विधायक अजय कुमार (Ajay Kumar)

कुशवाहा


10

AIMIM विधायक अख्तरुल इमान (Akhtarul Iman)

मुस्लिम नेता

11

भाकपा माले विधायक महबूब आलम (Mahbub Alam)

मुस्लिम नेता


Tags:    

Similar News