Commander Sammelan: सेना कमांडर सम्मेलन आज, राजनाथ सिंह करेंगे संबोधित, जानें किन-किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Commander Sammelan: शीर्ष सैन्य कमांडरों की आज से चार दिवसीय सैन्स कमांडर सम्मेलन शुरू होगा। यह सम्मेलन दिल्ली में आयोजित होगा।;

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-10-25 08:48 IST

राजनाथ सिंह-एमएम नरवणे (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Commander Sammelan: दिल्ली में आज (25अक्टूबर) से देश के शीर्ष सैन्य कंमाडरों का सम्मेलन शुरू होने वाला है। यह सम्मेलन 4 दिनों (25 से 28 अक्तूबर) तक चलेगा। खबर है कि इस सम्मेलन में एलएसी और जम्मू-कश्मीर में हुए आम नागरिकों की हत्यों लेकर शीर्ष कमांडर चर्चा करेंगे। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Raksha Mantri Rajnath Singh) इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

चार दिवसीय का यह सम्मेलन आज (25 अक्टूबर) से शुरू होगा और 28 अक्टूबर तक चलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन में देश के दिग्गज कमांडर अधिकारी देश की कड़ी सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा करेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस सम्मेलन में शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक के दौरान पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में हुए आम नागरिकों और शहीद जवानों को लेकर मंथन हो सकती है।

इन मामलों पर हो सकती है चर्चा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सम्मेलन में सेनाध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे (MM Naravane) शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ पूर्वी लद्दाख के उन जगहों का जायजा लेंगें, जहां पिछले करीब 17 महीनों से चीन के साथ सीमा विवाद चल रहा है। हालांकि पूर्वी लद्दाख के कई स्थानों से चीनी सेना और भारतीय सेना पीछे हट गई है।

LAC (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

इस सम्मेलन में भारतीय सेना के दिग्गज अधिकारी नेतृत्व को संबोधित करेंगे। साथ ही सीमाओं की स्थिति, कोरोना महामारी की चुनौतियों, सैन्यकर्मियों की नई नीतियों और सेना के पुनगर्ठन से जुड़े मामलों पर मंथन होगा।

मालूम हो कि शीर्ष कमांडरों की होने वाला यह सम्मेलन हर साल केअप्रैल और अक्टूबर महीने में होता है। इस साल होने वाले सम्मेलन में देश की नौसेना (Nausena), वायुसेना (vayusena) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के प्रमुख व शीर्ष कमांडर शामिल होंगे। इस सम्मेलन के दौरान देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कंमाडरों को संबोधित भी करेंगे।

बताते चलें कि दिल्ली में होने वाला यह सम्मेलन एक औपचारिक मंच है, जहां रक्षा विभाग (Raksha Vibhag) और सैन्य मामले विभाग के वरिष्ठ व दिग्गज अधिकारी भारतीय सेना के नेतृत्व को लेकर चर्चा करते हैं।

Tags:    

Similar News