Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में दर्ज हो रही कमी, बीते 24 घंटे में 3993 नए मामले

Coronavirus in India: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,993 नए मामले सामने आए हैं तथा कोरोना बीमारी के चलते 108 लोगों की मौतें भी दर्ज हुई हैं।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-03-08 15:09 IST

कोरोना केस (फोटो साभार- Social Media)

Coronavirus in India: भारत में बीते समय की तुलना के अनुरूप कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में व्यापक कमी देखी गई है। हालांकि अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है तथा कोरोना संक्रमण के चलते सावधानी बरतने को लेकर कहा गया है। इसी के अनुरूप भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,993 नए मामले सामने आए हैं तथा कोरोना बीमारी के चलते 108 लोगों की मौतें भी दर्ज हुई हैं।

बीते 24 घंटे में प्राप्त इन मामलों के चलते देश में सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 49,948 पहुंच गई है तथा भारत में अबतक कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौतों का आंकड़ा 5,15,210 तक पहुंच गया है। इसी के साथ बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण से कुल 4,170 मरीज ठीक हुए हैं।

सावधानी बरते

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वर्तमान में भारत में सक्रिय कोविड 19 मामलों में देश के कुल संक्रमण मामलों का मात्र 0.12 प्रतिशत शामिल है तथा इसी के साथ ही भारत की कोविड 19 से रिकवरी दर की बात करें तो वह कहीं अधिक स्तर तक बेहतर होकर 98.68 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड 19 की दैनिक सकारात्मकता दर 0.46 प्रतिशत तथा साथ ही साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में व्यापक कमी देखी गई है लेकिन इसी के साथ ही हालात अभीतक पूर्ण रूप से सकारात्मक नहीं हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड 19 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मामलों में कमी दर्ज होने के बावजूद मास्क लगाना और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करना बेहद ही आवश्यक है तथा साथ ही कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच अवश्य कराएं।

Tags:    

Similar News