Delhi News: सीएम ऑफिस से इस महान सख्शियत की हाटाई गई तस्वीर- आतिशी का आरोप, विजेंद्र गुप्ता चुने गए स्पीकर
Delhi News:;
Delhi News: दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद आज से तीन दिवसीय पहले सत्र की शुरुआत हुई। भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। वहीं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सदन में बीजेपी पर निशाना साधा। साथ ही सीएम ऑफिस से दो महान सख्शियतों की तस्वीर हटाए जाने का आरोप लगाया ह।
दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों ने प्रदर्शन किया। विपक्ष की नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि सीएम ऑफिस से डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं।
AAP विधायकों के प्रदर्शन पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आपकी ये कार्यवाही सीधे तौर पर सदन की कार्यवाही को ठेस पहुंचा रही है और सदन को सुचारू रूप से चलने से रोका जा रहा है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। सदन की कार्यवाही को रोकना गैर कानूनी है और मेरा अनुरोध है कि आप सदन को सुचारू रूप से चलने दें। हालांकि हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता
विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी यहीं नहीं रुकीं। उनके नेतृत्व में AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा की नई सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं।
CAG रिपोर्ट पर AAP को घेरा
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करना ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, हम उन्हें गलत साबित करेंगे। CAG रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने जनता का खाया है, उसे लौटाना तो पड़ेगा।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का ये सत्र तीन दिनों के लिए है। 24, 25 और 27 फरवरी को चलेगी। वहीं 25 फरवरी को यानी कल मंगलवार को बीजेपी वाली दिल्ली सरकार सदन में CAG रिपोर्ट पेश करेगी।
CAG रिपोर्ट क्या होता है
CAG जिसे सीएजी भी कहते हैं। इस रिपोर्ट का मुख्य काम भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वित्तीय लेन-देन और प्रबंधन की ऑडिट करना होता है। सीएजी रिपोर्ट में इन ऑडिट के परिणामों को प्रस्तुत किया जाता है, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं, भ्रष्टाचार, और प्रबंधन में कमियों की पहचान की जाती है।