Bihar News: नीतीश कुमार होंगे रिटायर! बेटे निशांत को सौंप सकते हैं गद्दी

Bihar News: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के एक्टिव राजनीति में आने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि वह विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।;

Written By :  Shivam Srivastava
Update:2025-02-24 19:49 IST

CM Nitish with his son Nishant Kumar (Photo: Social Media)

Bihar News: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के एक्टिव राजनीति में आने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि वह विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। पॉलिटकल विशेषज्ञों को लगने लगा है कि निशांत कुमार जल्द ही जदयू की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि इसे लेकर फैसला केवल उनके पिता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे।

पटना में शुरू हो गई पोस्टरबाजी

निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर पटना में जदयू ऑफिस के बाहर निशांत कुमार के नाम के पोस्टर लगाये गये। जिसमें लिखा था, 'बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार' । निशांत कुमार को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का रिस्पांस भी काफी सकरात्मक लग रहा है। कार्यकर्ताओं ने उनसे राजनीति में आने की मांग भी कर दी है।

कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

49 साल के निशांत कुमार, सीएम नीतीश कुमार के इकलौते बेटे हैं। वो बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी मेसरा से इलेक्ट्रिकल बीट में ग्रेजुएट हैं। निशांत भी पिता की तरह बिलकुल सादगी से रहते हैं। हालांकि अभी तक शादी नहीं की है। 

Tags:    

Similar News