कोरोना-ओमिक्रॉन का भयानक रूप: बढ़ते मामलों से दूसरी लहर से ज्यादा खतरा अब
हाल ही सामने आए कोरोना और ओमिक्रान के मामले बहुत ही डरावने हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में एक साथ 84 पॉजिटिव मामलों से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस (coronavirus update) और नया वेरियंट ओमिक्रान रौद्र रूप लेता जा रहा है। इतनी तेजी से बढ़ते आकड़ें पुराने हर रिकॉर्ड को तोड़ता जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, बिहार में एकसाथ 84 डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ये सभी डॉक्टर्स नालंदा मेडिकल कॉलेज के है। जिसमें पोस्ट ग्रैजुएट, अंडर ग्रैजुएट स्टूडेंट्स भी शामिल है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है।
हाल ही सामने आए कोरोना और ओमिक्रान के मामले बहुत ही डरावने हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में एक साथ 84 पॉजिटिव मामलों से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। राज्य में बीते कुछ सप्ताहों से ही कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विक्राल होते हालातों को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए सभी पार्क और चिड़ियाघरों को बंद कर दिया था, लेकिन अब मामलों को देखते हुए जल्द ही पाबंदियों को बढ़ाया जा सकता है।
194 छात्रों की कोरोना जांच
राजधानी पटना के अगमकुआं में नालंदा मेडिकल कॉलेज में 194 छात्रों की कोरोना की जांच हुई थी। जिसमें से 84 छात्रों की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने 84 मेडिकल छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है।
ऐसे में भारत में तेजी से बढ़ते इन मामलों पर सूत्रों से सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में रविवार को 33 हजार 647 नए मरीज मिले। 17 सितंबर के बाद ये एक दिन में सामने आया आंकड़ा बहुत ही भयावह है। इसके बाद 2 जनवरी रविवार को हर रोज औसतन कोरोना के 18 हजार 290 नए मामले सामने आए। जोकि एक हफ्ते के आकड़े से काफी ज्यादा है।
अब देख जाए तो इन आंकड़ों के हिसाब से बीते ढाई महीनों में मामलों की बढ़ती संख्या की यह सबसे खराब दर है। ये मामले जिस दर से यह बढ़ रहे हैं, लगातार हालात और भी भयावह होते जा रहे हैं।
इन बढ़ते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा भी था कि ओमिक्रॉन, डेल्टा से ज्यादा तेजी से फैल रहा है। साथ ही WHO निदेशक टेडरोस अधानोम घेब्रेयसस ने कहा था, 'इस बात की संभावना है कि टीकाकरण करा चुके या कोरोना से उबर चुके लोग संक्रमित या दोबारा संक्रमित हो सकते हैं।'