Coronavirus News: कोरोना वायरस की तबाही शुरू, देशभर के अस्पतालों में मची भगदड़
Coronavirus News: देश में कुछ दिनों से लगातार एक लाख से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।
Coronavirus News: भारत में कोरोना का संक्रमण ग्राफ रोज एक नई ऊंचाई की ओर जाता दिख रहा है। जिसके कारण अब यह डर सताने लगा है कि कहीं दूसरी लहर जैसा अस्पतालों में हाल ना हो जाए। कहीं फिर से बेड्स की कमी ना पड़ जाए तो कहीं फिर से दवाइयों की कमी ना पड़ जाए। बात अगर देश की करें तो देश में इस वक्त मई 2021 के बाद सबसे बुरे हाल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 47 हज़ार 417 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जो 21 मई के बाद अब तक के सबसे उच्चतम आंकड़े हैं। वही देश में पिछले 24 घंटे में 481 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। बात अगर देश में सक्रिय मामलों की करें तो इस वक्त देश में कोरोना के 11 लाख 17 हज़ार 531 मामले हैं। बता दे कल भी देश में डेढ़ लाख से अधिक नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे।
इस वक्त देश में महाराष्ट्र दिल्ली पश्चिम बंगाल और कर्नाटक कोरोनावायरस से प्रभावित राज्य हैं जिसमें महाराष्ट्र सबसे शीर्ष पर है महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 46723 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे संक्रमित जिला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई है वहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16420 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई के अगर पिछले कुछ दिनों के आंकड़े को देखें तो मुंबई में रविवार को 19 हज़ार से अधिक मामले सामने आए थे, सोमवार को 13 हज़ार से अधिक वही शुक्रवार और शनिवार को 20 हज़ार से अधिक मामले सामने आए थे।
पिछले दिनों महाराष्ट्र में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसमें बोनी कपूर, जानवी कपूर, सुजैन खान, अरिजीत सिंह और लता मंगेशकर जैसी बड़ी हस्तियां शामिल है। 92 वर्षीय लता मंगेशकर को फिलहाल मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अगर बात मुंबई के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की करें तो इस वक्त मुंबई में 7000 के करीब कोरोनावायरस अस्पतालों में भर्ती हैं।
दिल्ली में कोरोना के हालात
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है महाराष्ट्र के बाद दिल्ली देश में सबसे प्रभावित राज्य है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 27561 नए मरीज पाए गए थे इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के सामने आने से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में 2000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। अगर संक्रमण नहीं थमा तो ये आंकड़े और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के हालात
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण से बाहर है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 22155 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में स्थितियां लगातार और गंभीर होती जा रही हैं। वही अगर बात अस्पतालों में भर्ती कुल मरीजों की करें तो इस वक्त राज्य में कुल 3527 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
तमिलनाडु में कोरोना के हालात
कोरोना वायरस के कारण तमिलनाडु राज्य का हाल काफी गंभीर है। महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बाद तमिलनाडु कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 17234 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना से हालात और चिंताजनक हो गए हैं। बात अगर अस्पतालों में भर्ती मरीजों के आंकड़ों की करें तो इस वक्त तमिलनाडु में 7356 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात
चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13681 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद से आए हैं। इन तीनों जिलों में मामलों की संख्या 2000 के आसपास रहे इस वक्त राज्य में कुल पांच लाख से भी अधिक सक्रिय केस हैं।