Delhi Assembly Election 2025: मतदान को लेकर दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे पुलिसकर्मी
Delhi Assembly Election 2025: स्पेशल सीपी (अपराध) और चुनाव सेल के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने पांच फरवरी के दिल्ली में चुनावों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की है।;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार सोमवार शाम को थम गया। पांच फरवरी को दिल्ली में मतदान होना है। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए शहर में अर्धसैनिक बलों की 150 और 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। स्पेशल सीपी (अपराध) और चुनाव सेल के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने पांच फरवरी के दिल्ली में चुनावों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की है।
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किय गये हैं। दिल्ली में तीन हजार संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गयी है। जहां ड्रोन के जरिए मतदान पर निगरानी की रखी जाएगी। साथ ही नियमित चेकिंग के दौरान दिल्ली में नकदी, शराब और ड्रग्स भी जब्त किया गया है।
स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। शांति और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मतदान केंद्रों पर त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) को भी तैनात किया जाएगा। चुनाव के दौरान साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। 30 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की जाएगी जो मतदान केंद्रों पर नजर रखेंगे।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1000 से ज्यादा मामले दर्ज
दिल्ली पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के 5 फरवरी को मतदान से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के लगभग एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। ये सभी मामले आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से सात जनवरी से लेकर दो फरवरी के बीच दर्ज किए गए हैं।
1,08,258 लीटर शराब हुई जब्त
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने 1,08,258 लीटर शराब जब्त की गयी। वहीं 1,353 लोग गिरफ्तार हुए हैं। साथ ही चेकिंग के दौरान 77.9 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की 196.602 किलोग्राम दवाएं भी सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त की हैं। 1,200 से ज्यादा प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बरामद हुए। वहीं अब तक 177 लोगों को पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने जांच के दौरान 11.23 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है।