पीएम मोदी एक्टर या हीरो? एक वीडियो के बाद सोशल मीडिया में बवाल
Rajasthan CM Video:;
Rajasthan CM Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसंदीदा एक्टर हैं या हीरो? ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये बवाल सोशल मीडिया में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा। दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पत्रकारों बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने पूछा आपका हीरो कौन है जबकि दूसरे वीडियो में दो सवाल पूछे जाते हैं कि आपके फेवरेट एक्टर कौन है फिर पूछते हैं कि आपका हीरो कौन है? इस पर मुख्यमंत्री जवाब देते हैं नरेंद्र मोदी।
वीडियो सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने शेयर करते हुए लिखा कि पत्रकार - आपका फेवरेट एक्टर कौन है राजस्थान के मुख्यमंत्री - नरेंद्र मोदी। यूजर्स ने इसमें कई अलग अलग तरह के कमेंट किया। जबकि भाजपा ने सफाई देते हुए दूसरा वीडियो शेयर किया जिसमें पहले एक्टर और फिर हीरो बोला गया है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का वीडियो मॉर्फ़ेड है। वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। वहीं आलोक शर्मा के ट्वीट किए गए वीडियो में नेहा नाम की एक यूजर ने लिखा कि 'कम से कम भाजपा के एक राजनेता ने तो यह कहा, इस आदमी की ईमानदारी और साहस के लिए प्रशंसा की जानी चाहिए'। यूजर्स ने वीडियो की चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर सच जुबान पर आ ही गया।
वहीं दूसरा वीडियो लक्ष्मीकांत भारद्वाज की ओर से शेयर किया गया। इसमें लिखा कि मुख्यमंत्री जी से पूछा गया सवाल - सर आपका फेवरेट हीरो कौन है ? मुख्यमंत्री जी का जवाब -नरेंद्र मोदी जी घुटनों तक एक परिवार के पैरों में गिरे हुए कांग्रेसी , झूठ और फरेब की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए , वीडियो एडिट कर नकली स्क्रिप्ट लिखने की नाकाम कोशिश कर रहे है। इस पर यूजर ने लिखा कि मोहब्बत की दुकान, अब झूठ की दुकान में बदल चुकी है। आनंद नाम के एक यूजर कमेंट में लिखते हैं कि भारद्वाज जी सवाल यह था कि आपका फेवरेट एक्टर कौन है न कि आपका हीरो कौन है? झूठ मत फैलाओ।
बता दें कि न्यूजट्रैक इन दोनों ही वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।