UP News: CM Yogi ने 'सरोजनी नगर आभार दिवस' में की बड़ी घोषणाएँ, 1200 करोड़ के सम्मेलन केन्द्र और फोरेंसिक संस्थान की शुरुआत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'सरोजनी नगर आभार दिवस' कार्यक्रम में प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने 1200 करोड़ रुपए के सम्मेलन केंद्र और यूपी के पहले फोरेंसिक संस्थान का उद्घाटन करने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने समर्पित जनप्रतिनिधियों की भूमिका और जातिवाद की राजनीति पर भी अपने विचार व्यक्त किए।;

Update:2025-03-10 17:58 IST

CM Yogi Adityanath (Photo: Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'सरोजनी नगर आभार दिवस' कार्यक्रम में प्रदेश के विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने प्रदेश में होने वाले नए प्रोजेक्ट्स और संस्थाओं के निर्माण से लेकर समाज को एकजुट करने के लिए अपनी सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। योगी ने समर्पित जनप्रतिनिधियों की भूमिका और जातिवाद की राजनीति पर अपने विचार व्यक्त किए, साथ ही महाकुम्भ-2025 को समाज के लिए एक बड़ा संदेश बताया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में एक 1200 करोड़ रुपए का नया सम्मेलन केन्द्र बनाने का काम शुरू हो चुका है, जिसमें 10,000 लोग एक साथ कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। इस सम्मेलन केन्द्र से न केवल राज्य की आर्थ‍िक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि यहाँ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से यूपी को एक नया पहचान मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में बने उत्तर प्रदेश के पहले फोरेंसिक संस्थान का भी जिक्र किया। यह संस्थान किसी भी आपराधिक घटना में अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जब जनप्रतिनिधि समर्पित भाव से कार्य करता है, तो वह समाज के लिए बहुत कुछ कर सकता है।उन्होंने जातिवाद की राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि समाज को बांटने का काम करने वालों के लिए महाकुम्भ-2025 सबसे बड़ा सबक होगा। यह कार्यक्रम प्रदेश में समाज के एकजुट होने और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Tags:    

Similar News