Coronavirus Updates: मौतों का सिलसिला जारी, महाराष्ट्र में 679 मौत तो यूपी में हुईं 255 मौतें
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में 28,438 नए कोरोना के मामले सामने आए है।
Coronavirus Updates, 19 May 2021: भारत में जिस तेजी से कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण बढ़ रहे थें, अब उसी तेजी के साथ संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। देश में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के मामले पहले की अपेक्षा कम आए हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा पाया जा रहा है। 18 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए के अनुसार, भारत में पिछले एक दिन में कोरोना के 2,63,533 नए मामले पाए गए। वहीं इस भयंकर महामारी से 4,329 लोगों की मौत हुई हैं।
भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा केसेस महाराष्ट्र से सामने आए हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में 28,438 नए कोरोना के मामले सामने आए है। यहां संक्रमण से 679 मौतें हुई हैं। वहीं पिछले एक दिन कोरोना के कुल 52,898 मरीज ठीक भी हुए हैं। बता दें कि राज्य में संक्रमण के अब तक 54,33,506 मामले पाए जा चुके हैं।
दिल्ली
वहीं दिल्ली में कोरोना के मामले अब कम आ रहे है। दिल्ंली सरकार के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4482 नए दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमण से 255 लोगों की मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना के 9403 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण के कुल 14,02,873 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 50,863 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
उत्तर प्रदेश
अगर बात करे उत्तर प्रदेश की, तो यहां योगी सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे कई अभियान अब रंग ला रहे हैं। यूपी में भी संक्रमण के मामले तेजी से घटे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 8,737 नए कोरोना के मामले सामने आए है। वही 21,108 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 255 लोगों की मौतें हुई हैं।
तमिलनाडु और कर्नाटक
महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक में भी कोरोना के मामले सबसे ज्यादा पाए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 33,059 नए कोरोना के मामले दर्ज किए है, वहीं 21,362 लोग रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कोरोना से 364 मौतें हुई हैं। उधर कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 30,309 नए कोरोना के मामले पाए गए हैं। एक दिन में कोरोना से 525 मौतें हुई हैं।