चक्रवात तौकते से निपटने के लिए भारतीय वायु सेना तैयार
चक्रवात तैकते की चुनोतियों से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना पूरी तरह से तैयार है।;
नई दिल्ली। चक्रवात तैकते की चुनोतियों से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना पूरी तरह से तैयार है। भारतीय वायुसेना ने चक्रवात तौकते से निपटने की तैयारी के मद्देनज़र प्रायद्वीपीय भारत में 16 परिवहन विमान और 18 हेलीकॉप्टरों को कार्यवाही हेतु तैयारी में रखा है, इस चक्रवात के कारण अगले कुछ दिन में भारत के पश्चिमी तट पर भारी से बेहद भारी वर्षा होने की संभावना है।
एक आईएल-76 विमान 127 कर्मियों और 11 टन माल लेकर भटिंडा से जामनगर पहुंच चुका है। एक सी-130 विमान ने भटिंडा से राजकोट 25 कर्मियों और 12.3 टन माल को पहुंचाया है। दो सी-130 विमानों ने भुवनेश्वर से जामनगर 126 कर्मियों और 14 टन कार्गो को पहुंचाया है।
इसके अतिरिक्त वायु सेना के कोविड राहत कार्यों को आने वाले कुछ दिन के लिए इन तटीय क्षेत्रों में केंद्रित किया गया है, क्योंकि खराब मौसम के बाद हवाई संचालन के प्रभावित होने की संभावना है। चक्रवात राहत कार्य कोविड राहत के लिए पहले से चल रही कार्यवाही के अतिरिक्त है।