Delhi MCD Election 2022: सुप्रीम कोर्ट में 'आप' की याचिका, बीजेपी पर लगाए आरोप
Delhi MCD Election 2022: आप ने SC में याचिका दाखिल कर MCD चुनाव को तय समय पर कराने की मांग की है।
Delhi Mcd Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रही तकरार के बाद अब मामला सर्वोच्च अदालत पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर नगर निगम चुनाव को तय समय पर कराने की मांग की है। अब देखना होगा कि होली की छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या फैसला सुनाता है। वहीं केजरीवाल ने चुनाव में देरी को देखते हुए नया प्लान तैयार किया है।
आम आदमी पार्टी दिल्ली में जनता का समर्थन हासिल करने के लिए अपने कैडर को और सक्रिय करने के साथ ही डोर टू डोर कैंपेन चलाने का भी फैसला किया है।
आप पार्टी MCD चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर चुकी है
दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी की सरकार हो लेकिन एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। 2017 के चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुई थी। समय पर सरकार की ओर से चुनाव ना कराए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। उनका आरोप है कि चुनाव में हार के डर से भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चुनाव की को आगे बढ़ाना चाहता है।
आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर चुका है वह अपने प्रत्याशियों के नाम का भी पूरा फाइनल कर लिया है। चुनाव में देरी के कारण लिस्ट जारी नहीं की गई पहले या लिस्ट जारी करने की पूरी तैयारी हो गई थी।
2017 चुनाव के नतीजे
बता दे 2017 में हुए एमसीडी चुनाव में भाजपा में बड़ी जीत हासिल की थी। तीनों नगर निगम के 272 वार्डों में से 181 पर कमल खिला था। आम आदमी पार्टी को सिर्फ 49 वार्ड में जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस को 31 वार्ड में और निर्दल उत्तरी दिल्ली में तीन, दक्षिणी दिल्ली में चार, पूर्वी दिल्ली नगर निगम एक वार्ड पर जीत मिली थी।