Corona Update In India: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, ओमिक्रॉन का अब कम्युनिटी स्प्रेड
देश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और ओमिक्रॉन भी अपना रंग दिखाने लगा है। ओमिक्रॉन के मामले एक हजार के पास पहुंच गए हैं जिसका मतलब है कि ओमिक्रॉन का संक्रमण तीन दिन में दुगुने के आसपास हो रहा है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में मिल रहे हैं।
Corona Update In India: देश में कोरोना के मामलों (Corona Case In India) में तेजी से इजाफा हो रहा है और ओमिक्रॉन (Omicron Case In India) भी अपना रंग दिखाने लगा है। तीन दिन पहले ओमिक्रॉन (Total Omicron Case IN India) के 578 मामले थे लेकिन अब ये एक हजार के पास हैं जिसका मतलब है कि ओमिक्रॉन का संक्रमण तीन दिन में दुगुने के आसपास हो रहा है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में मिल रहे हैं। जिस तरह यूरोप और अमेरिका में ओमिक्रॉन संक्रमण फैला है वह भारत में चिंता की बात है। अमेरिका में पिछले एक हफ्ते से दैनिक औसत केस 2.65 लाख है जबकि फ़्रांस में 29 दिसंबर को 2 लाख 8 हजार मामले मिले। ये आंकड़ा बताता है कि ये वेरियंट कितना ज्यादा संक्रामक है।
कुल दैनिक कोरोना केस अब 10 हजार से ज्यादा हो चले हैं जबकि पिछले 32 दिनों से ये औसत 8 हजार के आसपास था। देश के 14 शहरों में कोरोना मामलों में तेज इजाफे को लेकर केंद्र सरकार ने आठ राज्यों को पत्र लिखकर तुरंत जरूरी कदम उठाने को कहा है। केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि महामारी के कारण होने वाली मौतों की संख्या को कम रखने के लिए अभी कदम उठाए जाने की जरूरत है। दिल्ली के ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान को बाकी जगहों पर भी लागू करने पर विचार किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने कहा है कि आठ जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी (corona positivity) दर 10 फीसदी से ज्यादा हो गयी है जबकि 14 जिलों में यह 5 से 10 फीसदी के बीच है। पॉजिटिविटी (corona positivity) दर का मतलब है कि जितने लोगों की टेस्टिंग हुई उनमें से कितने पॉजिटिव मामले निकले। केंद्र सरकार (Central Governmnet) ने ये भी कहा है कि देश में 'आर नॉट' फैक्टर 1.22 है और ये बढ़ता जा रहा है। आर नॉट फैक्टर का मतलब है कि एक संक्रमित इंसान कितने और लोगों को संक्रमित कर सकता है।
UK से कोलकाता आने वाली सभी उड़ानें 3 जनवरी तक सस्पेंड
केंद्र सरकार (Central Governmnet) ने आज दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र भेजकर कोरोना टेस्टिंग (corona testing) बढ़ाने, अस्पतालों में तैयारियों को पुख्ता करने और वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in india) की कवरेज और रफ्तार बढ़ाने को कहा है। पश्चिम बंगाल ने यूनाइटेड किंगडम से कोलकाता आने वाली सभी उड़ानों को 3 जनवरी तक सस्पेंड कर दिया है।
दिल्ली और मुंबई में कोरोना का हाल
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली और मुंबई में मिल रहे हैं। दिल्ली (corona case in delhi) में 29 दिसम्बर को एक दिन पहले की तुलना में 86 प्रतिशत अधिक (923) मामले सामने आए। वहीं मुम्बई (corona case in mumbai) में नए मामलों में 82 प्रतिशत उछाल देखा गया और यहां 2,510 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली में तो अब ऐसे लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है जिन्होंने कोई यात्रा भी नहीं की है। इसका मतलब ये है कि अब कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है।
महाराष्ट्र (Maharashtra) के बारे में केंद्र सरकार (Central Government) ने चेतावनी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में 150 गुना ज्यादा केस आने की संभावना है। ऐसे में बहुत ही ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। महाराष्ट्र में भी ऐसे लोग ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron case in Maharashtra) हो रहे हैं जिन्होंने कहीं यात्रा नहीं की और जिनका संपर्क भी किसी संक्रमित व्यक्ति से नहीं हुआ।
अब तक करीब साढ़े तीन करोड़ हुए संक्रमित
भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,22,040 हो गई है। इनमें से 4,80,860 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है। लगातार कमी के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या फिर बढ़ना चिंता का एक बड़ा कारण है।
WHO पहले ही दे चुका है चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) पहले ही चेतावनी दे चुका है कि ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट मिलकर दुनिया में कोरोना वायरस के नए मामलों की सुनामी ला रहे हैं। इससे दबाव झेल रहे स्वास्थ्य तंत्र पर और बोझ बढ़ेगा और अगर स्वास्थ्य तंत्र चरमरा गया तो एक नई आफत आ जायेगी। संगठन ने कहा है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट दो खतरे हैं, जो नए मामलों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रहे हैं। इसके कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृतकों की संख्या बढ़ रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।