ITR Last Date: बढ़ गई ITR भरने की डेडलाइन, बिना जुर्माने के इस तारीख तक फाइल करिए
ITR Last Date: आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने के साथ ही टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की भी समय सीमा को बढ़ाकर 15 फरवरी 2022 कर दिया गया है।
ITR Last Date: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ऑडिट मामलों में आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मार्च 2022 तक कर दी है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग ने यह बड़ा निर्णय लिया है। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने के साथ ही टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की भी समय सीमा को बढ़ाकर 15 फरवरी 2022 कर दिया गया है।
मंगलवार 11 जनवरी को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इस फैसले की घोषणा की। अपने इस फैसले के सम्बंध में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से जानकरी साझा करते हुए लिखा कि-"कोविड के कारण करदाताओं / हितधारकों को कार्यों में आई कठिनाइयों और आईटी अधिनियम, 1961 के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ऑडिट रिपोर्ट की ई-फाइलिंग में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ऑडिट रिपोर्ट और आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। साथ ही इसके संदर्भ में दिनांक 11.01.2022 को परिपत्र संख्या 01/2022 जारी कर दी गई है।"
आपको बता दें कि पहले आयकर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 थी, जिसे कि अब आगे बढ़ा दिया गया है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय देश के कई चार्टर्ड एकाउंटेंट संघों, करदाताओं, आदि की तिथि बढ़ाने को लेकर सरकार से अपील के बाद आया है।
पूर्व में इन लोगों द्वारा सरकार से की गई अपील में आयकर रिटर्न और आयकर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की बात कही गयी थी।