Delhi Jahangirpuri Violence: अब तक 23 गिरफ्तार, 14 टीमें कर रहीं जांच, अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही का आदेश
दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी में बीते हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हुई हिंसा और पथराव मामले में कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस ने अबतक कुल 23 लोगों को हिरासत में लिया है।;
दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी में बीते हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हुई हिंसा और पथराव मामले में कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस ने अबतक कुल 23 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से मामले के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने हिंसा के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी उचित कार्यवाही करने की बात कही है और बताया कि घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है, यदि कोई अन्य संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
दिल्ली पुलिस द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के दिन हुई इस हिंसक घटना को लेकर एक्शन जारी है, जगह-जगह सूचना के आधार पर कार्यवाही कर छापेमारी की जा रही है। अभीतक दिल्ली पुलिस द्वारा घटना के मद्देनज़र हिरासत में लिए गए कुल 23 लोगों में से 8 के नाम पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा सीसीटीवी और पूछताछ के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
अब तक 23 आरोपी हिरासत में
जहांगीरपुरी हिंसा के चलते अब तक कुल 23 आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की सूचना स्वयं दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दी। बतौर राकेश अस्थाना हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकले जुलूस पर पथराव और हिंसा की रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी कोशिश की गई तथा साथ ही इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अराजक तत्वों को सावधान करते हुए कहा जहांगीरपुरी हिंसा के तहत अफवाह फैलाने के लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
हनुमान जन्मोत्सव पर शुरू हुई थी हिंसा
आपको बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकली शोभायात्रा जब मस्जिद के पास से गुजरी तभी अचानक शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी के साथ ही हिंसात्मक झड़प भी की गई। जिसके चलते अब दिल्ली पुलिस द्वारा मामले की संक्षिप्त जांच की जा रही है।