कांप उठा जम्मू-कश्मीर: राजगढ़ में भयानक सड़क हादसा, करीब 6 लोगों के मरने की आशंका

jammu kashmir Road accident: जम्मू-कश्मीर के राजगढ़ में मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत और 3 के घायल होने की आशंका है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-14 17:58 IST

रोड एक्सीडेंट की डिजाइन तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

jammu kashmir Road accident: जम्मू-कश्मीर स्थित रामबन जिले के राजगढ़ में मंगलवार को चुचटेर के पास हुए एक भयानक सड़क टेंपो दुर्घटना हुई। पुलिस मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में लग गई है। घटना के विषय में सूचना देते हुए रामबन के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को हुए उस भीषण टेम्पो सड़क दुर्घटना में करीब 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है वहीं करीब 3 लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची गयी है तथा घायलों का चिकित्सकीय उपचार शुरू कर दिया गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शूरू कर दी है तथा शुरुआती जांच के आधार अभीतक दुर्घटना के असल कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस टीम दुर्घटना के कारणों का पता करने में लगी हुई है।

बीते दिनों रामबन में घटित अन्य सड़क दुर्घटनाएं

1. बीते 13 नवम्बर दिन शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुल 2 लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।

पुलिस आयुक्त द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार-"जिस वाहन से वे यात्रा कर रहे थे, उस समय खाई में खाई में गिर जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई और चार बच्चों सहित 12 अन्य घायल हो गए।"

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था ताकि जल्द से जल्द उनका चिकित्सकीय उपचार शुरू हो सके।

2. 25 सितंबर 2021 दिन शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के पास ही शनिवार देर शाम एक लाइट मोटर व्हीकल (LMV) के गहरी खाई में गिरने से एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई थी तथा दुर्घटना में दो नाबालिग घायल हो गए थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News