JEE Main 2022: जेईई मेन के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया

JEE Main 2022 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। NTA ने आज जेईई मेन के परीक्षा के तारीखों का भी घोषणा कर दिया है।

Written By :  Krishna
Published By :  Bishwajeet Kumar
Update: 2022-03-01 15:29 GMT

प्रतीकात्मक तस्वीर (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया) 

JEE Main 2022 आईआईटी समेत देश की अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख आ चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने मंगलवार यानि आज अपने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2022 के परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। इसे अप्रैल और मई दो सत्रों में आय़ोजित किया जाएगा। पहला चरण 16 से 21 अप्रैल तक आयोजित होना है जबकि दूसरा चरण 24 से 29 मई तक आयोजित किया जाएगा।

एनटीए की जेईई परीक्षा को लेकर घोषणा (JEE Main 2022 registration start)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि जेईई मेन 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानि 1 मार्च से शुरू हो गई है। जो छात्र जेईई मेन परीक्षा के लिए एक सत्र या दोनों सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर जमा कर सकते हैं। एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जो छात्र जेईई मेन 2022 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें समय सीमा से पहले आवेदन पत्र जमा करना होगा।

इसके अलावा छात्र जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2022 पर जेईई का ब्रोशर भी पा सकते हैं। इसकी मदद से आप परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

जेईई मेन 2022 पंजीकरण की शुरुआत- 1 मार्च, 2022

जेई मेन्स 2022 पंजीकरण की अंतिम तिथि - 31 मार्च, 2022

जेईई मेन परीक्षा की तारीख 2022 सत्र 1 - 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल 2022

सत्र 2 - 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2022

आवेदन करने के लिए महिला छात्राओं को 600 रूपए की फीस लगेगी। वहीं एससी और एसटी और थर्ड जेंडर में आने वाले छात्रों को 325 रूपये का शुल्क चुकाना होगा। विदेश से आने वाले सामान्य श्रेणी के छात्रों का शुल्क 3000 रूपए होगा, जबकि विदेश से आने वाले एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को 1500 रूपए बतौर फीस भूगतान करना होगा। 

Tags:    

Similar News