Maharashtra CM News: अमित शाह के घर पर दो घंटे चली बैठक, आज फिर होगी, सीएम पर गतिरोध बरकरार
Maharashtra CM News: दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के घर पर महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए बैठक चल रही है। संभावना है कि कुछ ही देर में नये मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो जाएगा।;
Maharashtra CM News: दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के घर पर महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए दो घंटे की मैराथन बैठक सीएम के नाम पर बेनतीजा रही है। बैठके आज फिर होगी। संभावना है कि इसमें नये मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो जाएगा। बैठक अभी जारी है। अमित शाह के घर बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम भाजपा का ही होगा बस नाम की मुहर लगनी बाकी है। देखने की बात यह है कि नया मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फणनवीस में कौन बनेगा। या फिर कोई चौथा नया चेहरा चौंका देगा। इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि अजित पवार रेस से बाहर माने जा रहे हैं जबकि शिंदे कह चुके हैं भाजपा जो भी फैसला करेगी वह स्वीकार होगा। अब सिर्फ देवेंद्र फणनवीस बचते हैं।
इससे पहले महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजीत पवार ने भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के लिए सत्ता-साझाकरण व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, गठबंधन ने हाल के विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की। 288 सदस्यीय विधानसभा में तीसरी बार बीजेपी को 100 सीटें पार कराने का श्रेय फड़णवीस को दिया जाता है, जो सीएम पद के प्रमुख दावेदार हैं। अजित पवार ने कहा कि बैठक में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के लिए मंत्रियों के बंटवारे पर फैसला किया जाएगा।
मुख्यमंत्री की पसंद में जाति एक बड़ा फैक्टर है क्योंकि सभी दलों के 288 विधायक मराठा समुदाय से हैं। एक ब्राह्मण, फड़नवीस, पहली बार 2014 में और फिर 2019 में कुछ समय के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि महायुति इस मुद्दे को कैसे सुलझाती है।