Lucknow Crime: पांच लोगों का हत्यारा अरशद गया जेल, मोबाइल जब्त, पिता की तलाश में टीमें
Lucknow Crime: नाका के होटल शरनजीत में चार बहनों और मां की हत्या करने वाले आरोपी आगरा निवासी अरशद को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। अब पुलिस अरशद को कस्टडी रिमांड पर लेकर उससे आगे की पूछताछ करेगी।
Lucknow Crime: नाका के होटल शरनजीत में चार बहनों और मां की हत्या करने वाले आरोपी आगरा निवासी अरशद को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। अब पुलिस अरशद को कस्टडी रिमांड पर लेकर उससे आगे की पूछताछ करेगी। अब तक की पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण नहीं बताया है। वह लगातार पुलिस से ऊल जुलूल बातें कर उसे गुमराह कर रहा है। वहीं घटना के करीब 40 घंटे बीतने के बावजूद अभी तक उसके पिता बदर का कुछ सुराग नहीं लग सका है , पुलिस उसके पिता की तलाश के लिए दबिश दे रही है। साथ ही पुलिस ने अरशद का फोन भी जब्त किया है।
अरशद का फोन खंगाल रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस अरशद का फोन खंगाल रही है। आखिरी बार उसने किससे बात की थी, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। बदर के पकड़े जाने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा। पुलिस अरशद और बदर के रिश्तेदारों के बारे में भी जानकारी कर रही है ताकि उनसे भी पूछताछ की जा सके। बदायूं पुलिस से भी इस संबंध में संपर्क किया गया है।
चार टीमें तलाश में दे रही दबिश
पुलिस की चार टीमें बदर की तलाश में दबिश दे रही हैं। चारबाग स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि बदर किस ट्रेन से निकला था। इससे उसकी लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी। आरोपी अपने साथ मोबाइल फोन लेकर नहीं गया है, जिससे पुलिस को उसको ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है। पुलिस उसके पिता की तलाश के लिए दबिश दे रही है।
संभल में होगा अंतिम संस्कार
गुरुवार को सूचना के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अरशद के दूर के फूफा और उसके मामा भी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के दौरान वहां मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि अरशद की मां अस्मा सम्भल की रहने वाली थी। ऐसे में अस्मा समेत सभी लोगों का अंतिम संस्कार संभल में ही होगा