Lucknow News: उच्च शिक्षा मंत्री ने मरीन ड्राइव से राज्य स्तरीय जय भीम पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी: युवाओं संग पढ़ी संविधान प्रस्तावना

Lucknow News : उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने रविवार को लखनऊ स्थित मरीन ड्राइव चौराहा से जय भीम पदयात्रा का राज्य स्तरीय शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।;

Update:2025-04-13 14:07 IST

Lucknow News: राजधानी में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने रविवार को लखनऊ स्थित मरीन ड्राइव चौराहा से जय भीम पदयात्रा का राज्य स्तरीय शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। यह पदयात्रा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया। इस दौरान मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने स्वयं युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मरीन ड्राइव से अम्बेडकर स्मृति स्थल तक पदयात्रा की। वहीं इसका उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता और भारतीय संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना था।

अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि और संविधान की प्रस्तावना का पाठ

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल पर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और मौन श्रद्धांजलि के साथ की। इसके बाद उन्होंने युवाओं संग संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अम्बेडकर के जीवन, विचारों और उनके समाज सुधारक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

डॉ. अम्बेडकर के विचार युवाओं के लिए पथप्रदर्शक: योगेन्द्र

इस मौके पर योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और न्याय के महान योद्धा थे। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक बदलाव का सबसे बड़ा साधन बताया और ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ का मंत्र दिया, जो आज भी प्रासंगिक है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर समावेशी और समतामूलक समाज के निर्माण में आगे आएं।

पीएम मोदी के नेतृत्व में अम्बेडकर विचारों को मिल रही व्यापक पहुंच 

योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'जय भीम पदयात्रा' जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से बाबा साहब के विचारों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जा रहा है। यह केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतना अभियान है, जो युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, समानता और बंधुत्व के लिए प्रेरित करता है।


MY भारत, NSS और नेहरू युवा केंद्र संगठन का संयुक्त आयोजन


यह राज्य स्तरीय पदयात्रा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की संस्था MY भारत (माय भारत) के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। पदयात्रा के दौरान युवाओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ संविधान और सामाजिक न्याय के संदेश को जनता तक पहुँचाया।

Tags:    

Similar News