Online Ambulance: घर बैठे 'ऑर्डर' करे एंबुलेंस, 10 मिनट में पहुंचेगी गेट पर, इस कंपनी ने शुरू की धमाकेदार सर्विस

Online Ambulance: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि अब कस्टमर Blinkit से एंबुलेंस भी बुला सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि यह सेवा आज से गुरुग्राम में उपलब्ध होगी। Blinkit ने बताया कि भविष्य में इसे और स्थानों पर भी शुरू करने की योजना है।

Newstrack :  Network
Update:2025-01-02 20:58 IST

Blinkit Ambulance Service (Photo: Albinder Dhindsa/X)

Online Ambulance: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि अब कस्टमर Blinkit से एंबुलेंस भी बुला सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि यह सेवा आज से गुरुग्राम में उपलब्ध होगी। Blinkit ने बताया कि भविष्य में इसे और स्थानों पर भी शुरू करने की योजना है। फिलहाल, पांच एंबुलेंस गुरुग्राम में सेवा देने के लिए तैनात की गई हैं, और जरूरत पड़ने पर उपयोगकर्ता Blinkit ऐप के माध्यम से एंबुलेंस की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

अब Blinkit ऐप में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का विकल्प भी जोड़ा गया है। Blinkit के हेड ने इस एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया है। कंपनी के पोस्ट में कहा गया है कि 2000 रुपये में एंबुलेंस की सेवा ली जा सकती है, हालांकि इसमें वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं मिलेगा। Blinkit की एंबुलेंस में आवश्यक जीवनरक्षक उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑटोमैटिक एक्सटर्नल डीफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और अन्य इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन शामिल होंगे। 

हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, सहायक और प्रशिक्षित ड्राइवर मौजूद होगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस सेवा से उसे कोई लाभ कमाने का उद्देश्य नहीं है, इसलिए इसे किफायती रखा गया है, और आगे कंपनी इसमें निवेश करने की योजना भी रखती है। Blinkit के अनुसार, इस सेवा को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा क्योंकि यह उनके लिए एक नई और महत्वपूर्ण सेवा है। कंपनी का लक्ष्य है कि अगले दो साल में इसे सभी बड़े शहरों में उपलब्ध करवा दिया जाए। यह भी ध्यान देने योग्य है कि Blinkit ने एंबुलेंस सेवा प्रदान करने के लिए Red Health के साथ साझेदारी की है। Red Health एक 24/7 एंबुलेंस सेवा प्रदाता है।

Tags:    

Similar News