महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, कई मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा जनपद में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। इस हादसे में 13 मजदूरों की मौत हो गई है।;
महाराष्ट्र सड़क हादसे की तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा जनपद में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। इस हादसे में 13 मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए मजदूरों को ले जा रहे वाहन के पलट जाने से यह हादसा हुआ है, जिसमें 13 मजदूरों के मरने की खबर है। खबरों के मुताबिक भारी बारिश की वजह से मजदूरों से भरा वाहन सड़क किनारे फिसल कर पलट गया। इसमें कई मजदूर सवार थे, जो वाहन के नीचे दब गए। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो जई जबकि 5 मजदूर अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास की है। मजदूरों से भरा यह वाहन बुलढाणा के करीब से गुजर रहा था तभी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे उतर गया। ट्रक में लोहे की रॉड लदे थे। वहीं पलटने की वजह से इसमें बैठे मजदूर इसके नीचे आ गए, जिसमें 13 मजदूरों के मरने की बात सामने आ रही है।
इस हादसे में कुल 12 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसमें कुछ मजदूरों का इलाज सिंदखेड राजा, किनगांव राजा के ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है तथा गंभीर रूप से घायलों को जालना जिला अस्पताल भेजा गया है। माना जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से वहन अनियंत्रित होकर पलटा है। फिलहाल पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुटी है। वहीं इस घटना पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि बारिश की वजह से इस समय सड़क हादसों की बाढ़ सी आ गई है। रोजना कहीं न कहीं से हादसे की सूचनाएं आती रहती हैं।