India Q3 GDP Data : 6.5 प्रतिशत की गति से बढ़ रही है इकॉनमी
India Q3 GDP Data : दश की जीडीपी ग्रोथ में सुस्ती है लेकिन अच्छी बात ये है हालात कुछ सुधरते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि देश के जीडीपी में अक्टूबर-दिसंबर 2024 (वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही) के दौरान 6.2 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई;
GDP data Economy is growing at pace of 65 percent (Photo: Social Media)
India Q3 GDP Data: देश की जीडीपी ग्रोथ में सुस्ती है लेकिन अच्छी बात ये है हालात कुछ सुधरते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि देश के जीडीपी में अक्टूबर-दिसंबर 2024 (वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही) के दौरान 6.2 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9.5 प्रतिशत थी। दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रही।
2024-25 के पूरे वर्ष के लिए देखा जाए तो एनएसओ के आंकड़ों से पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की गति से बढ़ रही है।मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंथा नागेश्वरन ने कहा है कि भारत की विकास दर उन्नत और विकासशील दोनों अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में मजबूत बनी हुई है। जीडीपी डेटा जारी होने के बाद एक ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि ये आंकड़े वित्त वर्ष 26 और उसके बाद के लिए सकारात्मक ग्रोथ का संकेत देते हैं।
पिछले महीने अनुमान लगाया गया था कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 6.4 प्रतिशत की वृद्धि रहेगी। एनएसओ ने 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि को भी संशोधित कर 8.2 प्रतिशत के पहले के अनुमान के मुकाबले 9.2 प्रतिशत कर दिया।
खास बातें
- - कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स के अनुसार, जनवरी के अंत में राजकोषीय घाटा पूरे साल के लक्ष्य का 74.5 प्रतिशत पर पहुंच गया।
- - राजकोषीय घाटा यानी केंद्र के खर्च और कमाई के बीच का अंतर - अप्रैल-जनवरी 2024-25 की अवधि के दौरान 11,69,542 करोड़ रुपये था।
- - आंकड़ों से यह भी पता चला है कि केंद्र सरकार का शुद्ध टैक्स राजस्व 19.03 लाख करोड़ रुपये या 2024-25 के संशोधित अनुमान का 74.4 प्रतिशत रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 80.9 प्रतिशत था।
- - केंद्र सरकार के राजस्व-व्यय के आंकड़ों के अनुसार, केंद्र का कुल खर्च 35.7 लाख करोड़ रुपये या संशोधित अनुमान का 75.7 प्रतिशत रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह उस वर्ष के संशोधित अनुमान का 74.7 प्रतिशत था।