Omicron News: भारत में ओमिक्रॉन का कहर, एक हफ्ते में छह गुना बढ़े कोरोना मरीज, मौतों में भी इजाफा

Omicron Latest News India: ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते संक्रमितों की संख्या में करीब छह गुना साप्ताहिक वृद्धि हुई है। बढ़ते संक्रमण के साथ ही मौतों की संख्या भी बढ़ रही है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2022-01-10 09:31 IST

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Omicron Latest News India: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Ki Teesri Leher) की शुरुआत हो चुकी है और इसकी वजह ओमिक्रॉन वेरिएंट (Corona Omicron Variant) को ही माना जा रहा है। नवंबर में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant Ke Mamle) अब तक विश्व के करीब 100 देशों में अपने पैर पसार चुका है, जबकि भारत के 23 राज्यों में कोरोना के इस नए स्वरूप की पुष्टि हो चुकी है। 

ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते संक्रमितों की संख्या में करीब छह गुना साप्ताहिक वृद्धि हुई है। बढ़ते संक्रमण के साथ ही मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना का यह स्वरूप कोरोना वैक्सीन को भी चकमा दे रहा है। यह उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। इस बीच भारत में 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और पहले से बीमार 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज़ (Precautionary Dose) लगनी शुरू हो गई है। 

दो हफ्तों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से हुई वृद्धि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते एक हफ्ते में कोरोना संक्रमित की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है। 3 से 9 जनवरी तक कोरोना के  6,38,872 मामले सामने आए हैं। जो कि 27 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच दर्ज केस 1,02,330 से 6 गुना ज्यादा है। इतना ही नहीं देश में दैनिक दर्ज होने वाले कोविड मरीजों की संख्या में 4 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। 27 दिसंबर को जहां भारत में कोरोना के 6531 मामले दर्ज हुए थे, जबकि यह संख्या 2 जनवरी तक 27,553 हो गई। इसके बाद संक्रमण का प्रसार और तेज हो गया और 9 जनवरी तक 1.50 लाख के पास कोरोना संक्रमित सामने आए। यह लगातार दूसरा दिन था, जब भारत में एक लाख से ज्यादा मरीज मिले।

ओमिक्रॉन से हो रही कितनी मौतें

वहीं अगर बात की जाए कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या की तो महामारी से मरने वालों की रफ्तार तो काफी कम है, लेकिन इसे लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इससे आने वाले समय में काफी मौतें भी हो सकती हैं। 27 दिसंबर-2 जनवरी के बीच देश में 2020 मौतें हुईं, जबकि 3 जनवरी से 9 जनवरी के बीच 1868 मौतें दर्ज हुई हैं। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News