Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बिहार दौरे से मचा सियासी घमासान, बीजेपी सांसद ने बहन प्रियंका के लिए कह दी बड़ी बात
Rahul Gandhi: कल यानी सोमवार को राहुल गाँधी बिहार दौरे पर हैं। जहाँ वह ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ और संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे।;
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी कल यानी सोमवार को बिहार दौरे पर जा रहे हैं। इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव से पहले चार महीने में राहुल गाँधी की तीसरी बार बिहार जा रहे हैं। कल अपने बिहार दौरे के समय वे बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा और पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। राहुल गाँधी के इस दौरे से पहले ही सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बीजेपी सांसद ने राहुल गाँधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे संसद में संविधान की रक्षा के बारे में क्यों नहीं बोले? वक्फ बिल पर सदन में व्यापक चर्चा हुई थी लेकिन उस समय भी चुप-चाप थे। प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान उनकी बहन भी कहीं नजर नहीं आईं।
बिहार की जनता राहुल गाँधी के साथ नहीं है- बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गाँधी हमेशा संविधान की बात करते रहते हैं। लेकिन हमने सिर्फ उन्हें प्रावधानों का हवाला दिया है। पूरा वक्फ बिल संवैधानिक है। उन्हें बिहार आने दीजिये। बिहार आना उनका अधिकार है। बिहार की जनता उनके साथ नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता और सांसद कल यानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। चार महीने में ये उनका तीसरा बिहार दौरा है। कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद एक्टिव दिखाई दे रही है। बिहार जीतने के लिए कांग्रेस ने सबसे पहले वहां अपने इंचार्ज बदले, प्रदेश अध्यक्ष बदले और फिर 40 जिलाध्यक्षों को भी बदल दिया था। राहुल गांधी के बिहार दौरे का मकसद साफ़ तौर पर विधानसभा चुनाव 2025 ही है।
बीजेपी स्थापना दिवस पर बोले बीजेपी सांसद
आज यानी 6 अप्रैल को बीजेपी स्थापना दिवस पर बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। उन्होने कहा कि एक समय था जब 1984 के लोकसभा चुनाव में, हमारे पास सिर्फ दो सीटें थीं। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी तीसरी बार केंद्र सरकार चला रही है। उन्होंने यह भी कहा की 21 राज्यों में हमारी और एनडीए की सरकार है। हमारी पार्टी में 110 मिलियन सदस्य है। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति और पांचवीं सबसे मज़बूत वैश्विक शक्ति बनने की राह पर है।