BJP Foundation Day 6 April: भाजपा के लिए राष्ट्र पहले, देश हित में खत्म किया ट्रिपल तलाक, लागू किया सीएए
BJP Foundation Day 6 April: देश भर में भाजपा संगठन की इकाइयां पार्टी का 46वां स्थापना दिवस मना रही हैं।;
BJP News (Image From Social Media)
BJP Foundation Day 6 April: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि हमने हमेशा राष्ट्र को हर चीज से ऊपर रखा है, किसी व्यक्ति या विशेष हितों के पक्ष में काम नहीं किया है। @JPNadda ने बताया कि कैसे भाजपा ने ट्रिपल तलाक को खत्म करके और देश में सीएए को लागू करके देशहित में काम किया है।
शाहबानो मामले में राजीव गांधी सरकार मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गों के दबाव में आकर तुष्टीकरण की राजनीति में फंस गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुस्लिम महिलाओं की मुक्ति के आह्वान के बावजूद, किसी में निर्णायक कार्रवाई करने का साहस नहीं था। दिलचस्प बात यह है कि अधिकांश मुस्लिम बहुल देशों ने पहले ही तीन तलाक की प्रथा को समाप्त कर दिया था, फिर भी यह भारत में जारी रहा। आखिरकार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने तीन तलाक को समाप्त करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया, जिससे मुस्लिम महिलाओं को सशक्त और स्वतंत्र बनाया गया।
1987-88 में पालमपुर के अधिवेशन में आडवाणी जी की अध्यक्षता में एक प्रस्ताव पारित हुआ कि हम राम जन्मभूमि मंदिर बनने के रास्ते को प्रशस्त करेंगे। आपने देखा लंबी लड़ाई के बाद आज भव्य राम मंदिर बना।
हम वोट के खातिर इधर से उधर डिगे नहीं, सत्ता पाने के लिए हमने विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं किया। भाजपा अकेली ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसने वैचारिक अधिष्ठान को अडिग रखा है और उसी की ताकत से आगे बढ़ रही है।
भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से जुड़े रहने और विकसित भारत के निर्माण के मिशन में शामिल होने के लिए नमो ऐप डाउनलोड करें।
लखनऊ राष्ट्र निर्माण एवं जन सेवा के लिए सदैव संकल्पित विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के सुअवसर पर आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री@idharampalsingh
जी एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण कर सम्मानित पत्रकार बंधुओं को सम्बोधित किया।
भाजपा की इस गौरवपूर्ण यात्रा में समर्पित करोड़ों कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं।