पीएनबी घोटाला : भगोड़े मेहुल चोकसी को डोमिनिका की हाईकोर्ट से मिली जमानत
पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को डोमिनिका की हाईकोर्ट (Dominica High Court) की ओर से जमानत दे ही है।
नई दिल्ली. पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को डोमिनिका की हाईकोर्ट (Dominica High Court) की ओर से जमानत दे ही है। भगोड़े मेहुल चोकसी को यह जमानत मेडिकल आधार पर दी गई है। मेहुल चोकसी की जब पेशी हुई तब वह अस्पताल में बिस्तर पर था, जूम एप के जरिए उसकी हियरिंग हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोमिनिका कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मेडिकल केयर के लिए एंटीगुआ जाने की परमिशन दी गई है, लेकिन इसके बाद डोमिनिया में वापस आना होगा। इससे पहले अवैध प्रवेश के मामले में जून के आखिरी सप्ताह में सुनवाई हुई थी, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मेहुल कोर्ट में पेश नहीं हुआ था, वह पिछली सुनवाई के दौरान भी अस्पताल में भर्ती था।
गोरतलब है कि मेहुल पर पीएनबी को 13,500 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है, वह भारत छोड़कर एंटीगुआ भाग गया था, इसके बाद जब डोमिनिया पहुंचा तो उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। वह मई महीने के अंतिम सप्ताह से पुलिस की गिरफ्तार में है।