सीएम भगवंत मान का मंत्रिमंडल: पंजाब में कैबिनेट गठन आज, ये दस विधायक बनेंगे मंत्री
Punjab Cabinet Ceremony: पंजाब सीएम भगवंत मान कैबिनेट में आज दस विधायकों को मंत्री बनाने जा रहे हैं।
Punjab Cabinet Ceremony: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab chief minister Bhagwant Mann) अपनी कैबिनेट में आज दस विधायकों को मंत्री बनाने जा रहे हैं। नयी कैबिनेट के आज यहां राजभवन में शपथ लेने की संभावना है।
इनके नाम आए सामने
मान मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों में दो नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं जिनमें दिरबा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार जीतकर आए हरपाल सिंह चीमा और बरनाला से दूसरी बार जीते पंजाब आप यूथ विंग के मुखिया गुरमीत सिंह का नाम शामिल है। इन दो नामों के अलावा पहली बार आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए आप के यूथ विंग के पूर्व प्रमुख हरजोत सिंह बेंस, मनसा विधानसभा क्षेत्र से जीते डा. विजय सिंघला, मलौट से जीती डा. बलजीत कौर, भोआ (Bhoa) से चुनाव जीतकर आए लालचंद कटारुचक, अजनाला सीट से जीतकर आए कुलदीप सिंह धालीवाल, पट्टी से चुनाव जीते लालजीत सिंह भुल्लर, जंडियाला से जीत कर आए हरभजन सिंह ईटो और होशियारपुर से जीत कर आए ब्रह्मशंकर जिम्पा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।
जिन लोगों के नाम चर्चा में हैं इनमें पांच मालवा क्षेत्र से, चार मांझा और एक दोआबा क्षेत्र से है। इनमें से चार विधायक सुरक्षित सीटों से निर्वाचित होकर आए हैं।
मान कुल 17 मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं
आपको बता दें कि मान कुल 17 मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं। वरिष्ठ नेताओं के कुछ नामों को छोड़ दिया गया है। जिनमें दो बार के सुनाम विधायक अमन अरोड़ा हैं। जिन्होंने सबसे बड़े अंतर से विधानसभा चुनाव जीता है। इसके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह और पूर्व प्रमुख को हराने वाले लैब सिंह उगोके शामिल हैं। भदौर से मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और हॉट सीट मजीठा पर नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया को हराने वाली डॉ जीवन ज्योत कौर का नाम भी इनमें शामिल है।
मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है, जिसके तुरंत बाद नई कैबिनेट की पहली बैठक होगी। एजेंडे में आबकारी नीति वोट ऑन एकाउंट बजट को मंजूरी जैसे महत्वपूर्ण फैसले शामिल हैं।
इस बीच, कोटकपूरा से आप विधायक कुलतार सिंह संधवान को पंजाब विधानसभा का अगला स्पीकर नामित किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, "ऐतिहासिक 16वीं पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में मुझे मनोनीत करके मुझ पर विश्वास करने के लिए मेरे नेता अरविंद केजरीवाल जी और मेरे मुख्यमंत्री भगवंत मान जी का हार्दिक धन्यवाद।"