यात्रियों के लिए खुशखबरी:रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट,यहां देखें

कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व को यातायात की समस्या से जूझना पड़ा । भारतीय रेलवे ने कोरोना के बाद से लगातार ट्रेनों ..

Update:2021-04-02 17:09 IST

भारतीय रेलवे( सोशल मीडिया) 

नई दिल्लीः  कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व को यातायात की समस्यों से जूझना पड़ा । भारतीय रेलवे  कोरोना के बाद से लगातार ट्रेनों की संख्या को बढ़ा रहा है। कोरोना को देखते हुए नए स्पेशल ट्रेनों की परिचालन की घोषणा की जा रही है ताकि कोरोना काल में भी यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सफर करने का विकल्प मिले। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एहम फैसला  लिया है। अगर आप इन ट्रेनों से सफर कर रहे हैं तो आपको रेल मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा।

आइए जानते हैंः

ट्रेन 04804/04803 साबरमती-भगत की कोठीः

साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 04804 यह साबरमती से 10 अप्रैल 2021 से रोज  21:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04803 भगत की कोठी से 10 अप्रैल 2021 से  21:30 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 05:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04820/04819 साबरमती-भगत की कोठीः

वही ट्रेन संख्या ०४८२०, 11 अप्रैल 2021 से रोज साबरमती से 07:45 बजे चलकर उसी दिन 16:20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

आप को बता दें कि ट्रेन संख्या ०४८१९,  भगत की कोठी से 10 अप्रैल 2021 से रोज 11:25 बजे से चलेगी और उसी दिन 20:00 बजे साबरमती पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02484/02483 गांधीधाम-जोधपुरः

बता दें कि गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या ०२४८४, 11 अप्रैल 2021 से रोज मंगलवार, गुरुवार व रविवार को गांधीधाम से रात्रि 22:00 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 06:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 02483 जोधपुर-गांधीधाम स्पेशलः यह 10 अप्रैल 2021 से सोमवार, बुधवार व शनिवार को जोधपुर से रात 21:10 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 06:05 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

ट्रेन सं 09085 बोरीवली-वलसाडः

अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन सं. 09085  बोरीवली से रोज 07.20 बजे से चलगी और उसी दिन 11.10 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल, 2021 से चलेगी।

ट्रेन सं. 09083/84 विरार-दहानू रोडः 

आप को बता दें कि  ट्रेन सं.09083 विरार रोज 7 अप्रैल से 22.50 बजे चलेगी और अगले दिन 00.15 बजे दहानू रोड पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09084 रोज दहानू से 04.55 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 06.40 बजे बोरीवली पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

ट्रेन सं. 09102 सूरत- विरार अनारक्षित मेमू स्पेशल सूरत से रोज 7 अप्रैल से 16.25 बजे चलेगी और उसी दिन 21.20 बजे विरार पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09158 भरुच-सूरत अनारक्षित मेमू स्पेशलः

आप को बता दें कि ट्रेन सं. 09158 भरूच-सूरत अनारक्षित मेमू स्पेशल भरूच से 7 अप्रैल से 12.20 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 13.55 बजे सूरत पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09101 विरार-भरूच अनारक्षित मेमू स्पेशल

विरार-भरूच स्पेशल विरार ट्रेन सं. 09101 7 अप्रैल से 04.35 बजे चलेगी और उसी दिन 11.20 बजे भरूच पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09080 सूरत-विरार अनारक्षित मेमू स्पेशल

सूरत-विरार अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन सं. 09080 सूरत से प्रतिदिन 6 अप्रैल 18.35 बजे चलेगी और उसी दिन 23.35 बजे विरार पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09571/72 राजकोट-पोरबंदर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल

राजकोट-पोरबंदर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल राजकोट से ट्रेन सं. 09571 रोज 4 अप्रैल 07.00 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 11.35 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09572 पोरबंदर-राजकोट अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल पोरबंदर से प्रतिदिन 14.30 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 18.40 बजे राजकोट पहुंचेगी. यह ट्रेन 4 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

ट्रेन सं. 09815/16 मन्दसौर-कोटा डेली एक्सप्रेस स्पेशलः

मन्दसौर-कोटा डेली एक्सप्रेस स्पेशल, मन्दसौर से नंबर 09815 एक अप्रैल से 11.35 बजे रवाना होकर 17.00 बजे उसी दिन कोटा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09816 कोटा-मन्दसौर डेली एक्सप्रेस स्पेशल, कोटा से एक अप्रैल 04.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.30 बजे मन्दसौर पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09407/08 अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस

अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल अहमदाबाद से 15 अप्रैल से प्रत्येक बृहस्पतिवार को ट्रेन सं. 09407 21.40 रवाना होगी तथा तीसरे दिन शनिवार को 05.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09408 वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस

यह स्पेशल ट्रेन वाराणसी से 17 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को 15.35 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 22.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09411/12 अहमदाबाद-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस

यह स्पेशल ट्रेन सं. 09411 अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार को 09.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल, 2021 से चलेगी।

ट्रेन सं. 09412 लखनऊ-अहमदाबाद साप्ताहिक लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार को 22.55 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन बृहस्पतिवार को 01.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 अप्रैल, 2021 से चलेगी।

ट्रेन सं. 09260/59 भावनगर-कोचूवेली साप्ताहिक स्पेशल

यह एक्सप्रेस ट्रेन सं. 09260 भावनगर से प्रत्येक मंगलवार को 10.05 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन बृहस्पतिवार को 04.00 बजे कोचूवेली पहुंचेगी। ट्रेन सं. 09259 कोचूवेली-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस कोचूवेली से प्रत्येक बृहस्पतिवार को 15.45 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन शनिवार को 12.25 बजे भावनगर पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09059/60 सूरत-मुजफ्फऱपुर साप्ताहिक स्पेशल

एक्सप्रेस ट्रेन सं. 09059 सूरत से प्रत्येक शुक्रवार को 07.35 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन रविवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09060 मुजफ्फरपुर से प्रत्येक रविवार को 20.10 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन मंगलवार को 17.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

ट्रेन सं. 09237/38 राजकोट-रीवा साप्ताहिक सुपरफॉस्ट स्पेशल

यह एक्सप्रेस ट्रेन सं. 09237 राजकोट से प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 17.15 बजे रीवा पहुंचेगी.। 11 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

ट्रेन सं. 09238 रीवा से प्रत्येक सोमवार को 20.55 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 22.40 बजे राजकोट पहुंचेगी। 12 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

ट्रेन सं. 09579/80 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्लाः

स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सं. 09579 राजकोट से प्रत्येक बृहस्पतिवार को 14.50 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुचेगी।

ट्रेन सं. 09580 दिल्ली सरायरोहिल्ला से रो शुक्रवार को 13.20 बजे से चलेगी और अगले दिन 09.00 बजे राजकोट पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09493/94 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिकः

यह ट्रेन सं. 09493 गांधीधाम से रोज शुक्रवार को 23.05 बजे चलेगी और तीसरे दिन रविवार को 14.25 बजे पुरी पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09494 पुरी-गांधीधाम

यह पुरी से रोज सोमवार को 20.00 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन बुधवार को 11.25 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 02937/38 गांधीधाम-हावड़ा साप्ताहिक

यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सं. 02937 गांधीधाम से रोज शनिवार को 18.00 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन सोमवार को 12.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 02938 हावड़ा से रोज सोमवार 23.00 बजे से चलेगी औक तीसरे दिन बुधवार को 14.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09421/22 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक

एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सं. 09421 अहमदाबाद से रोज रविवार को 21.50 बजे चलेगी और तीसरे दिन मंगलवार को 03.50 बजे पटना पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09422 यह पटना से प्रत्येक मंगलवार को 10.15 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 17.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 09409/09410 अहमदाबाद-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक

एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सं. 09409 अहमदाबाद से प्रत्येक गुरुवार और शनिवार 09.50 बजे चलेगी औक अगले दिन 16.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन सं.09410 गोरखपुर से सोमवार और शनिवार 5.00 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

ट्रेन नं. 09403/09404 अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक

सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सं. 09403 अहमदाबाद से मंगलवार को 07.50 बजे चलेगी और अगले दिन 12.00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। वही ट्रेन सं. 09404 सुल्तानपुर से बुधवार को 18.05 बजे से चलेगी और अगले दिन 22.00 बजे तक अहमदाबाद पहुंचेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News