SC में फिर राफेल विवाद, भ्रष्‍टाचार के आरोपों पर सुनवाई करेगी अदालत

भारत और फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमान सौदा 2016 में हुआ था। सुप्रीम कोर्ट अपना नया फैसला सुनाने को तैयार हो चुकी है।;

Published By :  Shraddha
Update:2021-04-12 16:27 IST

राफेल लड़ाकू विमान सौदा सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला 

 नई दिल्ली : भारत और फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमान सौदा 2016 में हुआ था। इस कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार आरोपों की जांच के संबंध में सुप्रीम कोर्ट अपना नया फैसला सुनाने को तैयार हो चुकी है। बताया जा रहा है कि न्यायालय इस केस पर सुनवाई का फैसला दो हफ्ते बाद करेगा। इस मामले में वकील एमएल शर्मा की ओर से यह याचिका दायर की गई है।

राफेल सौदे मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक नई जनहित याचिका दायर की गई थी। आपको बता दें कि सुप्रीमकोर्ट इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के याचिकाकर्ता से कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय इस फैसले पर सुनवाई दो हफ्ते बाद करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट में फिर राफेल विवाद, भ्रष्‍टाचार के आरोपों पर सुनवाई करेगी अदालत

राफेल लड़ाकू विमान सौदा के इस मामले में वकील एमएल शर्मा की तरफ से यह याचिका दायर की गई है। आपको बता दें कि इस केस में नए मामले सामने आते नजर आ रहे हैं। इस मामले में नए आरोपों की स्वतंत्र की मांग की गई है। हाल ही में फ्रांसीसी मीडिया प्रकाशन की जानकारी के मुताबिक दसॉल्ट एविएशन ने एक भारतीय बिचौलिए को दस लाख यूरो की रिश्वत दी थी।

सुशेन गुप्ता पर दस लाख यूरो की रिश्वत का आरोप

दसॉल्ट एविएशन ने जिस भारतीय कंपनी को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है उस कंपनी का नाम डेफिसिस है। आपको बता दें कि इस कंपनी को सुशेन गुप्ता चलाते हैं। इसके ऊपर हेलीकॉप्टर घोटाले की भी जांच हो रही है। इन्हें इस आरोप में पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इस मामले में इन्हें पहले ही जमानत मिल गई थी।

राफेल लड़ाकू विमान सौदा सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला 

36 राफेल जेट खरीदने के लिए 23 सितम्बर 2016 को हस्ताक्षर किए थे

दसॉल्ट एविएशन कंपनी ने भारत में इस बिचौलिए को एक मिलियन यूरो की रकम गिफ्ट के तौर पर दी गई थी। आपको बता दें कि यह रकम 50 बड़े विमान की कॉपी बनाने के लिए दी गई थी। बताया जा रहा है कि दसॉल्ट एविएशन से 36 राफेल जेट खरीदने के लिए 23 सितम्बर 2016 को 59, 000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। 

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News